सीजी- छत्तीसगढ़ बंद: सीएम साय बोले- विपक्ष का धर्म निभा रही कांग्रेस, कवर्धा मामले में बख्शे नहीं जायेंगे दोषी – INA

CM Vishnudeo sai on Chhattisgarh Bandh 2024: छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था और कवर्धा जिले के लोहारीडीह की घटना को लेकर कांग्रेस ने आज 21 सितंबर को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है। हालांकि बंद का असर कम देखने को मिल रहा है। छत्तीसगढ़ बंद के आह्वान पर प्रदेश के सीएम विष्णुदेव साय ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि वो विपक्ष में है तो अपना धर्म निभा रही हैं। कवर्धा मामले में कहा कि दोषी कोई भी हो बख्शे नहीं जायेंगे। 

मुख्यमंत्री साय ने पाठ्य पुस्तक निगम के महाप्रबंधक को निलंबित किए जाने पर कहा कि प्रदेश में लगातार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम चल रहा है। जांच में गलती उजागर होने पर पर कार्रवाई की गई है। बता दें कि पिछले दिनों रायपुर के सिलयारी के पास रियल पेपर मिल में कबाड़ में मिली थीं। इसी मामले में अधिकारी को सस्पेंड किया गया है।

सीएम ने ‘एक देश, एक चुनाव’ के प्रस्ताव को केंद्रीय मंत्रिमंडल की ओर से मिली स्वीकृति पर कहा कि मैं इसका स्वागत करता हूं। निश्चित ही इससे समय और धन दोनों की बचत होगी। इसके लिए मैं देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सहृदय आभार व्यक्त करता हूं। आज 20 सितंबर को भारतीय उद्योग परिसंघ की ओर से राजधानी रायपुर के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित युवा उत्सव 3.0 को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आत्मनिर्भर भारत का नारा दिया है और वे हमेशा कहते हैं कि युवाओं को जॉब गिवर बनना चाहिए ना की जॉब सीकर। निश्चित रूप से विकसित भारत बनाने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी युवाओं पर है और इस लक्ष्य को पाने में छत्तीसगढ़ की युवाशक्ति की भूमिका महत्वपूर्ण है । 

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत की संकल्पना को अपने आयोजन की थीम बनाया है। युवा उत्सव के दौरान अलग-अलग विषयों को लेकर पैनल डिस्कशन होंगे, जिसमें युवाओं के लिए उद्यम में अवसर पर बात होगी। सीआईआई और यंग इंडियन्स की इस पहल से वर्तमान और भावी पीढ़ी को सफल उद्यमी बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि उद्योग जगत नए जमाने की प्रौद्योगिकी और रोजगार जरूरतों के मुताबिक स्किल डेवलपमेंट करने और शिक्षा देने की बात पर जोर दे रहा है। इसी कड़ी में हम प्रदेश के आदिवासीबहुल क्षेत्र के युवाओं को अब रोबोटिक और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे तकनीकी विषय पढ़ा रहे हैं। प्रदेश के स्कूलों में स्किल डेवलपमेंट का कोर्स शामिल करने से पढ़ाई के साथ ही बच्चे हुनरमंद भी हो रहे हैं।


Credit By Amar Ujala

Back to top button