देश – Insurance: कार में करवाई यह चीज तो नहीं मिलेंगे इंश्योरेंस के रुपये #INA
कार आज अधिकांश लोगों के पास है. कोई भी व्यक्ति जब कार खरीदता है तो उसका थर्ड पार्टी इंश्योरेंस करवाना जरूरी हो जाता है. भारत में अब इसे मैंडेटरी कर दिया गया है. आम तौर पर कार इंश्योरेंस दो तरह के होते हैं. पहला- कंप्रेहेंसिव इंश्योरेंस तो दूसरा– थर्ड पार्टी इंश्योरेंस.
यह भी पढ़ें- Pakistan: पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी नेताओं की शामत, पीटीआई अध्यक्ष सहित कई नेता संसद से गिरफ्तार
कंप्रिहेंसिव इंश्योरेंस पॉलिसी आपके कार में होने वाले नुकसानों को कवर करती है. लेकिन अगर आपने अपनी कार में यह एक चीज करवा ली तो आपको कार इंश्योरेंस का क्लेम मिलना मुश्किल हो जाएगा. आइये आपको बताते हैं कि आप कार में ऐसा क्या करवाएंगे, जिससे आपके इंश्योरेंस का पैसा अटक सकता है.
यह भी पढ़ें- जाकिर नाइक ने वक्फ बोर्ड को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान, 50 लाख मुसलमान हो जाएं…
इससे बचें नहीं तो होगी दिक्कत
आज कल बहुत सारे लोग अपनी कार मोडिफाई करवाते हैं. लोग अपनी गाड़ी को पर्सनल टच देना चाहते हैं. कुछ लोग कार के अंदर कई सारे चीज बदलवा लेते हैं. कुछ लोग कार में इतनी मोडिफिकेशन करवा लेते हैं कि पहचान में ही नहीं आती है कि यह कार कौन सी है. जहां लोग को मॉडिफिकेशन से सुंदर बनाने की कोशिश करते हैं तो वहीं उनकी मोडिफिकेशन का असर उनके इंश्योरेंस पर दिखाई देता है. मॉडिफिकेशन के बाद अगर कार में कोई खराबी आती है या फिर कुछ और प्रॉब्लम होती है तो बीमा कंपनी आपके इंश्योरेंस का क्लेम भी नहीं देती है.
यह भी पढ़ें- दूर्गा पूजा से पहले बांग्लादेशी सरकार ने लिया यह फैसला, पश्चिम बंगाल में होगा असर
बढ़ सकती है बीमा की रकम
मान लीजिए आपने अगर कार में कोई मॉडिफिकेशन करवा लिया है तो आपको उस बारे में अपनी बीमा कंपनी को बताना चाहिए. इस हिसाब से आपका इंश्योरेंस दोबारा कैलक्युलेट किया जाएगा, क्योंकि, मोडिफिकेशन के बाद आपके बीमा की रकम बढ़ सकती है. अगर बीमा कंपनी को बताए हुए आपने बीमा करवाया और आपकी कार के साथ कोई हादसा हो गया तो कंपनी आपका क्लेम रिजेक्ट कर सकती है. इसलिए बेहतर है कि आप बीमा कंपनी को इसके बारे में बता दें.
ये भी पढ़ें: iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में USB 3.0 Type-C पोर्ट के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.