मऊ शहर कोतवाली क्षेत्र के रोडवेज परिसर से नेपाली युवक गत दिनों संदिग्ध परिस्थिति में गायब हो गया। युवक तीन दिन पहले नेपाल जाने के लिए सूरत से निकला था। मऊ पहुंचने पर उसने अपने भाई से वीडियो काॅल कर खुद के बीमार होने की बात कहकर इलाज की बात कही थी।
इसके बाद उसका फोन कट गया। उसका फोन न मिलने पर परेशान उसके भाई नेपाल से गुरुवार को मऊ पहुंचे और गायब भाई की खोजबीन को लेकर शहर कोतवाली में तहरीर दी।
तहरीर के अनुसार, नेपाल के बारा जिले के खोपवा निवासी रामविलास चौधरी थारू ने बताया कि उसका छोटा भाई प्रमोद चौधरी थारू सूरत में कपड़ा बुनाई का काम करता था। वह बीते सोमवार को सूरत से गांव जाने के लिए निकला था। बताया कि उसने वाराणसी से रक्सौल के लिए ट्रेन पकड़ा था, लेकिन वह गाजीपुर में उतरने के बाद मऊ पहुंचा। यहां रक्सौल पहुंचने के लिए बस पकड़ने को वह मऊ डिपो पहुंचा।
बताया कि यहां पहुंचने पर उसने अपने छोटे भाई लक्ष्मी चौधरी थारू को वीडियो कॉल कर अपनी तबीयत खराब होने की बात कही। साथ ही कुछ लोगों के पीछे होने की बात कही। बताया कि दो मिनट 48 सेकेंड की बात के बाद उसका फोन कट गया। इसके बाद उसके द्वारा कई बार फोन करने की कोशिश की गई तो उसका फोन बंद बताता रहा।
बताया कि गुरुवार को वह अपने भाई लक्ष्मी, रामविलास, गनीलाल चौधरी के साथ मऊ पहुंचे और अपने गायब भाई की खोजबीन के लिए शहर कोतवाली में तहरीर दी। इसके बाद रोडवेज डिपो, आजमगढ़ मोड़ बाजार के साथ गाजीपुर तिराहा बाजार, फातिमा तिराहा बाजार के साथ जिला अस्पताल में पहुंचकर गायब भाई की तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल सका।
Credit By Amar Ujala