देश – थूक मिलाकर चाय बेचने वाले युवकों की मुस्लिम समुदाय ने भी की निंदा, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग #INA

थूक मिलकर चाय बेचने वाले युवकों के खिलाफ मसूरी के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपनी नाराजगी दिखाई है. उन्होंने इसकी कड़ी निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. बड़ी संख्या में आज मुस्लिम समुदाय के लोग उप जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे और उन्होंने ज्ञापन देकर ऐसे लोगों पर सख्त कार्यवाही की मांग की है.

विभिन्न संगठनों और राजनीतिक दलों की ओर से कड़ा विरोध किया

आपको बताते दें कि कई दिनों से मसूरी के गांधी चौक स्थित चौराहे पर विशेष समुदाय के युवकों की ओर से चाय में थूक मिलाकर परोसने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके बाद शहर के विभिन्न संगठनों और राजनीतिक दलों की ओर से कड़ा विरोध किया गया. वहीं मुस्लिम समुदाय के   लोग भी इस घटना से आहत बताए गए हैं. मसूरी जैसे शांत शहर में इस प्रकार की घटना की  पुनरावृत्ति न हो इसे लेकर ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है. इस मौके पर शाहिद मंसूर ने कहा कि घटना की मुस्लिम सामुदास कड़ी निंदा कर रहा है. वह मांग करता है कि  ऐसे लोगों को मसूरी में प्रवेश न करने दिया जाए. 

मंजूर अहमद ने कहा कि यहां सब भाईचारे के साथ रहा करते हैं. कभी भी इस तरह की घटना नहीं हुई है लेकिन इस घटना ने सभी को झकझोर दिया है. इनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. इस मौके पर सीओ अनुज आर्य का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने आरोपियों का पकड़ना आरंभ कर दिया है. इनके खिलाफ कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि आज कई संगठनों के लोग यहां आए हैं और उनसे आपसी सौहार्द बनाने को कहा गया है. 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button