खबर शहर , बच्चा जेल की शर्मनाक हकीकत: डीपीओ मांगते थे खर्चा… स्मार्ट फोन के बदले होती है वसूली, बयानों में गंभीर आरोप – INA

दुष्कर्म व अन्य गंभीर अपराधों में निरुद्ध किशोरों को राजकीय बाल संरक्षण गृह में आपत्तिजनक वस्तुएं, स्मार्ट फोन उपलब्ध होती थीं। इसके लिए सुविधा शुल्क के रूप में मोटी वसूली होती थी। डीपीओ अजय पाल सिंह तक पैसा पहुंचने के आरोप हैं। यह बात बाल गृह के कर्मचारियों ने डिप्टी चीफ प्रोबेशन आफिसर (सीपीओ) को दर्ज कराए बयानों में कही है।
राजकीय बाल गृह में निरुद्ध चार किशोरों का 17 नवंबर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। जो उनमें से एक किशोर ने अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था। वीडियो में किशोर एनर्जी ड्रिंक हाथ में लेकर बदमाशी की बातें कर रहे थे। वायरल वीडियो की जांच के बाद लखनऊ से डिप्टी सीपीओ श्रुति शुक्ला के नेतृत्व में एक टीम जांच के लिए सिरौली स्थित बाल एवं किशोर संप्रेक्षण गृह पहुंची।
ये भी पढ़ें –  UP: ठंडी रोटी ने शादी में कराया बवाल, भिड़े बराती-घराती… तभी दूल्हे की बहन संग हुआ ऐसा कांड; मच गई अफरा-तफरी
 


मुख्यालय भेजी गई जांच रिपोर्ट
जहां क्राफ्ट प्रशिक्षक जगदंबा गौतम ने बयान में कहा कि उनसे डीपीओ अजय पाल सिंह खर्चा मांगते थे। इसलिए किशोरों से मिलाई करने व सामान के बदले सुविधा शुल्क लिया जाता था। केयर टेकर प्रताप भानु ने भी डीपीओ पर किशोर गृह में निरुद्ध बच्चों को आपत्तिजनक सामग्री के बदले सुविधा शुल्क वसूली को संरक्षण देने के आरोप लगाए हैं। डिप्टी सीपीओ ने अपनी रिपोर्ट मुख्यालय भेजी है।

ये भी पढ़ें –   UP: अधेड़ की घिनौनी करतूत…जिसने मासूम के दिल में भर दिया खौफ, पुलिस ने तत्काल दबोचा दरिंदा

 


बयानों की मुझे जानकारी नहीं
सीडीओ के निर्देश पर डीपीओ ने जांच के बाद केयर टेकर व प्रशिक्षक दोनों को निलंबित कर दिया था। दोनों कर्मचारियों ने बयान में बताया है कि पूर्व अधीक्षक राघवेंद्र सिंह भी डीपीओ के लिए वसूली करते थे। वहीं, इस संबंध में डीपीओ अजय पाल सिंह का कहना है कि बयानों में क्या कहा गया है मुझे इसकी जानकारी नहीं है। मेरी रिपोर्ट में दो लोगों की लापरवाही सामने आई थी। दोनों के निलंबन की संस्तुति की गई है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button