सीजी- CG: जमीनी विवाद में ग्रामीणों ने की थी शख्स की हत्या, नक्सली घटना दिखाने के लिए फेंका पर्चा; चाार गिरफ्तार – INA

बीजापुर जिले के भोपालपटनम ब्लॉक के पोषणपल्ली निवासी ताटी कन्हैया की हत्या जमीन विवाद के चलते गांव के ही चार लोगों ने कर दी गई थी। इसका खुलासा पुलिस ने किया है। इस वारदात को नक्सली घटना का रूप देने के लिए आरोपियों ने शव के पास फर्जी पर्चा डाला था। 

पुलिस ने बताया कि सात अक्तूबर को भोपालपटनम ब्लॉक के ग्राम पोषणपल्ली निवासी ताटी कन्हैया की हत्या की घटना के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस भोपालपटनम के नेतृत्व में प्रकरण में विवेचना के लिए टीम गठन किया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान पाया गया कि मृतक का ग्राम के तेलम रामैया पिता स्व. बुड़तैया उम्र 42 निवासी पोषणपल्ली मातापारा से जमीन विवाद चल रहा था। आरोपी द्वारा जमीन विवाद के चलते ग्रामीण कन्हैया ताटी को जान से मारने की योजना बनाये एवं सहयोगियों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिए।

प्रकरण को माओवादी घटना का रूप देने के लिए ताटी धमैया के हाथों फर्जी माओवादी पर्चा प्रतिबंधित भाकपा माओवादी संगठन मद्देड़ एरिया कमेटी कमाण्डर बुचन्ना के नाम से तैयार किया गया। सात अक्टूबर की शाम सात बजे घटना के मुख्य आरोपी व सहयोगियों के द्वारा मिलकर पुराना स्कूल के पीछे कन्हैया ताटी को बुलाये एवं गुप्ती से सिर, छाती, पसली व गला में हमला कर हत्या कर दी व पास में फर्जी माओवादी पर्चा फेंक दिया। घटना के मुख्य आरोपी ने घटना करने को स्वीकार करने के बाद घटना में इस्तेमाल हुए गुप्ती, डंडा बरामद किया गया हैं। 

घटना में आरोपियों में तेलम रामैया पिता स्व. बुड़तैया उम्र 42 निवासी मातापारा पोषणपल्ली, मट्टी कांतैया पिता स्व. पापैया मट्टी उम्र 42 निवासी मातापारा पोषणपल्ली, कुरसम शंकर पिता कुरसम गुज्जैया उम्र 35 निवासी मातापारा पोषणपल्ली व सुरेंद्र धुर्वा पिता बण्डी धुर्वा उम्र 27 निवासी बामनपुर थाना भोपालपटनम शामिल रहे। घटना शामिल आरोपियों को भोपालपटनम थाना में वैधानिक कार्यवाही के बाद न्यायिक रिमांड पर न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया हैं।


Credit By Amar Ujala

Back to top button