देश – बिहार में जमीन खरीदना और बेचना हुआ आसान, घर बैठे-बैठे हो जाएगा सारा काम, इस नई सुविधा से मिलगी मदद #INA
बिहार के निवासियों के लिए अब सरकार ने जमीन बेचना और खरीदना और भी आसान बना दिया है. अब चाहे जमीन निबंधन कराने आने वाले लोग हों या कर्यालय के कर्मचारी किसी को भी बार-बार सर्वर डाउन की परेशानी झेलनी नहीं पड़ेगी. 21 अक्टूबर से राज्य के 15 जिलों के निबंधन कार्यालयों में ई-पंजीयन प्रणाली शुरू होने जा रही है. इसको लेकर निबंधन उप महानिरीक्षक सुनील कुमार सुमन ने सभी 15 जिलों के जिला अवर निबंधक को पत्र भेजा है.
21 अक्टूबर से लास्ट डेट
पत्र में कहा गया है कि वर्तमान में दस्तावेजों के पंजीयन से संबंधित कार्य स्कोर सॉफ्टवेयर के माध्यम से किया जा रहा है, लेकिन अब नया सॉफ्टवेयर ई-निबंधन तैयार किया गया है. ऐसे में उन्होंने सब -रजिस्ट्रार को नए सॉफ्टवेयर को निर्धारित तिथि पर शुरू करने के लिए सभी आवश्यक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही इसे संचालित करने के लिए पर्याप्त एमबीपीएस इंटरनेट सेवा भी प्राप्त कर ली गई है. ऐसे में तकनीकी सहायता के लिए इंटरनेट सेवा प्रदान करने वाली एजेंसी से संपर्क स्थापित करने की बात कही गई है.
बस करवाना होगा एग्रीमेंट
करवाना होगा एग्रीमेंटइस सॉफ्टवेयर में आम लोगों को घर बैठे कभी भी ऑनलाइन रजिस्ट्री के लिए आवेदन करने की सुविधा मिलेगी. नए सॉफ्टवेयर में लोगों को जमीन की श्रेणी और उस पर देय शुल्क की जानकारी मिलेगी. सॉफ्टवेयर में पक्षकारों के लिए ई-केवाईसी का प्रावधान है, जिससे संपत्ति विक्रेता का आधार प्रमाणीकरण सुनिश्चित होगा. नए सॉफ्टवेयर को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सॉफ्टवेयर के साथ एकीकृत किया जाएगा, ताकि रजिस्ट्री के साथ ही म्यूटेशन भी स्वत: हो सके. इसके लिए अलग से प्रक्रिया करने की जरूरत नहीं होगी. नए सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल से जमीन की खरीद-बिक्री से संबंधित व्यक्ति को फोटो और फिंगर प्रिंट तथा एग्रीमेंट के लिए एक बार ही निबंधन कार्यालय आना होगा.
इन जिलों में होगी व्यवस्था
ई-निबंधन की सुविधा राज्य के पश्चिम चंपारण, कैमूर, अररिया, बेगूसराय, भोजपुर, गया, गोपालगंज, कटिहार, लखीसराय, मधुबनी, नालंदा, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी और सुपौल के निबंधन कार्यालयों में होने जा रही है.
यहां मिलेगी ई-निबंधन की सुविधा
फिलहाल राज्य के 136 निबंधन कार्यालयों में से 16 निबंधन कार्यालय ऑनलाइन निबंधन कर रहे हैं. पहले चरण में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर जहानाबाद, दानापुर, पटना सिटी, फतुहा और बिहटा में यह सुविधा शुरू की गई थी. इसके बाद 11 अन्य निबंधन कार्यालयों अरवल, बिक्रम, फुलवारीशरीफ, मसौढ़ी, संपतचक, बाढ़, रजौली, पातेपुर, कटरा, सोनपुर और पीरो में इसे लागू किया गया.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.