देश – IND A vs AFG A: भारतीय टीम ने कटाई नाक, अफगानिस्तान से एशिया कप के सेमीफाइनल में मिली शर्मनाक हार #INA

IND A vs AFG A: अफगानिस्तान ने एमर्जिंग एशिया कप 2024 के सेमीफाइनल में भारत को हराकर फाइनल में जगह बना ली है. अफगानिस्तान ने जीत के लिए भारत को 207 रन का लक्ष्य दिया था. टीम इंडिया 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 186 रन ही बना सकी और 20 रन से हार गई.

टॉप ऑर्डर हुआ फ्लॉप

भारतीय टीम को जीत के लिए 207 रन का लक्ष्य मिला था. बड़े स्कोर के दवाब में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर बिखर गया. प्रभसिमरन सिंह, अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा फ्लॉप रहे. इसके दबाव से टीम इंडिया कभी नहीं उबर सकी और मैच गंवाने के साथ ही फाइनल खेलने का मौका भी गंवा बैठी.

रमनदीप सिंह अकेले लड़े 

भारत की तरफ से रमनदीप सिंह एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने अफगानी गेंदबाजों का डटकर सामना किया और जमकर शॉट लगाए. रमनदीप की वजह से ही आखिरी ओवर तक मैच का रोमांच बना हुआ था. रमनदीप ने 34 गेंद में 2 छक्के और 8 चौके लगाते हुए 64 रन बनाए. वे आखिरी गेंद पर आउट हुए. इसके अलावा निशांत सिंधु ने 13 गेंद में 23 और आयुष बडोनी ने 31 रन बनाए. 

अफगानिस्तान ने बनाए थे 206 रन

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला करने वाली अफगानिस्तान को उनके ओपनर्स ने जोरदार शुरुआत दी. जुबैद अकबारी और सेदीकुल्लाह अटल ने पहले विकेट के लिए 14.1 ओवर में 137 रन की साझेदारी की. इस स्कोर पर जुबैद 41 गेंद पर 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 64 रन बनाकर आउट हुए. अटल दूसरे विकेट के रुप में 52 गेंद पर 83 रन बनाकर आउट हुए. इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 4 छक्के लगाए. अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 206 रन बनाए. ओपनर्स के अलावा करीम जन्नत ने 20 गेंद पर 2 छक्के और 4 चौके लगाते हुए 41 रन की पारी खेली.  

ये भी पढ़ें-  IND vs NZ: सचिन, द्रविड़ वाला दौर गया, भारतीय टीम को अब स्पिन खेलना नहीं आता, टीम इंडिया पर भड़का न्यूजीलैंड का दिग्गज

ये भी पढे़ं-  Praveen Kumar: पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार की क्रिकेट में वापसी, बोर्ड ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी

ये भी पढ़ें-  रोहित और विराट को इस पाकिस्तानी बल्लेबाज से लेनी चाहिए सीख , अकेले दम इंग्लैंड के छुड़ा दिए पसीने


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button