सीजी- Balrampur Ramanujganj: हितग्राहियों को नहीं मिल रहा गुणवत्ता युक्त चावल, टूट की मात्रा भी है अधिक – INA

बलरामपुर रामानुजगंज में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत रामचंद्रपुर विकासखंड में बटने वाला चावल पिछले माह भी बहुत से हितग्राहियों को गुणवत्ता पूर्ण नहीं मिला वहीं इस माह भी गुणवत्तापूर्ण चावल बहुत से हितग्राहियों को नहीं मिल पाया। स्थिति यह है कि हितग्राही चावल ले गए परंतु वह खाने लायक नहीं है किसी प्रकार से राशन दुकानदारों के द्वारा बाटकर चावल खत्म किया गया।

गौरतलब है कि नान के क्वालिटी इंस्पेक्टर एवं छत्तीसगढ़ राज्य भंडार गृह निगम के गोदाम प्रभारी एवं कर्मचारियों के मिली भगत से सारे खेल को अंजाम दिया जा रहा है। समय-समय पर इसके जांच के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति होती है जिस कारण से हितग्राही ठगे जा रहे है। जो चावल गुणवत्तापूर्ण नहीं है उन्हें बहुत ही दूरस्थ ग्रामों में भेजा जाता है जहां कोई आवाज भी नहीं उठा पाता है वही नजदीक के भी राशन दुकानों के लाट में उसे घुसा दिया जाता है। पिछले माह कई राशन दुकानों में खराब चावल को लेकर हितग्राहियों ने आवाज उठाया परंतु उन्हें समझा कर चावल दे दिया गया कि इस बार ऐसा ही आ गया है अगले फ्रेश फेस चावल आएगा। परंतु इस माह भी कई राशन दुकानों में चावल आए हैं वह गुणवत्तापूर्ण नहीं है अधिकांश राशन दुकानों में जो गुणवत्तापूर्ण चावल नहीं है उन्हें फ्रेश चावल के लाट के साथ मिलाकर भेजा गया है। पिछले मन भी बांट दिए गए थे इस मन भी बांट दिए गए हैं

टूट की मात्रा भी है अधिक

क्वालिटी इंस्पेक्टर एवं छत्तीसगढ़ राज्य भंडार गृह निगम के गोदाम प्रभारी एवं कर्मचारियों के मिली भगत से 25 परसेंट से अधिक टूट वाला चावल भी हितग्राहियों को बटने को जा रहा है। राशन दुकानों में चावल को भेज कर इसे खपा दिया जा रहा है। जिससे हितग्राहियों को शासन के मंशा अनुरूप  चावल नहीं मिल पा रहा है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button