खबर मध्यप्रदेश – MP: फैक्ट्री में 4 दिन तक नौकरी, डेढ़ साल से फरार था रेप का आरोपी; पुलिस ने पुणे से कैसे पकड़ा? – INA
मध्य प्रदेश के रीवा जिले के डभौरा थाने की पुलिस ने डेढ़ साल से फरार चल रहे दुष्कर्म के आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी थी कि आरोपी महाराष्ट्र के पुणे में स्थित एक फैक्ट्री में कर्मचारी के तौर पर काम कर रहा है. इसके बाद पुणे पहुंची रीवा पुलिस की टीम ने जाल बिछाया. टीम ने बकायदा फैक्ट्री में नौकरी करने के लिए रिज्यूम दिया. इसके बाद चार दिन तक फैक्ट्री में नौकरी भी की. जैसे ही पुलिस को आरोपी की पहचान हुई, तो टीम ने उसे दबोच लिया और गिरफ्तार करके रीवा ले आई.
रीवा जिले के डभौरा थाना क्षेत्र में रहने वाले सत्यम यादव पर एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था. जिसके बाद पुलिस ने मामले में FIR करते हुए युवक की तलाश शुरु कर दी. पुलिस को जांच में पता चला कि आरोपी सत्यम गांव छोड़कर फरार हो गया है. इसके बाद पुलिस ने डेढ़ साल तक उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा. बीते दिनों पुलिस को सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई की आरोपी महाराष्ट्र के पुणे की एक फैक्ट्री में काम कर रहा है.
पुलिस ने भेष बदलकर फैक्ट्री में नौकरी की
इसके बाद तत्काल पुलिस अधिकारियों ने एक टीम गठित की. टीम रीवा से पुणे के लिए रवाना हुई, वहां पर पहुंचते ही पुलिस की टीम ने जाल बुना और फैक्ट्री में नौकरी के लिए आवेदन दिया. इसके बाद पुलिस टीम को फैक्ट्री में नौकरी भी मिल गई. टीम ने 4 दिनों तक फैक्ट्री में नौकरी की इसी दौरान फरार आरोपी की पहचान हो गई. जिसके बाद भेष बदलकर पहुंची पुलिस ने बड़ी ही चालाकी के साथ दुष्कर्म के आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया और उसे रीवा ले आई.
आरोपी से की जा रही पूछताछ
पूरे मामले पर एडिशनल एसपी विवेक लाल ने बताया कि युवक को डभौरा पुलिस की टीम ने पुणे की एक फैक्ट्री से गिरफ्तार किया है. रीवा से महाराष्ट्र के पुणे गई पुलिस की टीम ने रिज्यूम देकर फैक्ट्री में 4 दिनों तक नौकरी की इसी दौरान दुष्कर्म के मामले में फरार युवक को गिरफ्तार किया गया. आरोपी से पूछताछ चल रही है.
Source link