देश – Viral Video : सांप ने अपने ही कटे हुए सिर से किया खुद पर अटैक, दर्दनाक वीडियो हुआ वायरल! #INA
ॉसोशल मीडिया पर वाइल्डलाइफ से जुड़े कई वीडियो सामने आते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो वाकई में चौंकाने वाले होते हैं. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद हैरानी होगी.
हम एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक सांप की स्थिति को देख चौंक जाएंगे. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
अपने ही सिर को काट लिया
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सांप का सिर कटा हुआ नजर आ रहा है. अगर आप वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो पाएंगे कि उसके सिर और शरीर में जान है. सांप दर्द से छटपटा रहा है और इसी दौरान सांप का शरीर कटे हुए सिर से टकराता है और टकराते ही कटा हुआ सिर सांप के शरीर पर हमला कर देता है.
Decapitated head of snake bites it own body and felt it too pic.twitter.com/KHIGjRung1
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) November 24, 2024
कटा हुआ सिर सांप के शरीर को पूरी तरह से जकड़ लेता है. यह अपने आप में आश्चर्य की बात है कि एक कटा हुआ सिर कैसे हमला कर सकता है. इस वीडियो को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि सांप का सिर एक सेकंड पहले ही काटा गया होगा, जिससे शरीर के दोनों हिस्से जिंदा थे. इसी वजह से सांप ने ऐसी प्रतिक्रिया दी है.
ये भी पढ़ें- दुल्हन ने शेयर किया शादी की पहली रात का वीडियो, तेजी से हो रहा है वायरल
वीडियो देख लोगों ने कहा
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि मुझे तो हैरानी हो रही है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि सांप का भी दिमाग सिर में होता है, तभी उसने सेंस करके अटैक किया है.
एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में कुछ भी देखने को मिलता है. एक यूजर ने लिखा कि भाई जब कीस्मत खराब रहती है ना तो कुछ पता नहीं चलता है. वीडियो पर कई लोगों ने अपनी-अपनी राय दी है. कुछ लोगों ने कहा कि यह अनोखा है तो कुछ ने कहा कि सिर या शरीर का कोई हिस्सा कट जाने पर भी यह कुछ समय तक जीवित रहता है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.