देश – दिल्ली के इस इलाके में सबसे ज्यादा ‘ड्रिंक एंड ड्राइव’, जान लें ये टॉप 10 लिस्ट | Increase in number of drunk driving cases Delhi Traffic Police Issued challans top 10 areas list stwma- #INA

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने राजौरी गार्डन में सबसे ज्यादा शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लोगों को पकड़ा है.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में चौंका देने वाले आंकड़े जारी किए हैं. शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लोगों की लिस्ट में राजधानी का राजौरी गार्डन इलाका पहले स्थान पर बना हुआ है. वहीं, अंतिम पायदान पर सदर बाजार का इलाका आता है.

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, 1 जनवरी 2024 से 30 जून साल 2024 तक 12468 लोगों को शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया है. यह आंकड़ा साल 2023 के मुकाबले बेहद ज्यादा नजर आ रहा है. साल 2023 में इसी अंतराल में यानी 1 जनवरी से 30 जून 2023 के बीच 9,837 शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लोगों को पकड़ा गया था.

पहले नंबर पर राजौरी गार्डन

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के टॉप 10 सर्किल ऐसे है जहां सबसे ज्यादा शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लोगों को पकड़ा गया है. इस लिस्ट में सबसे नंबर वन पर राजौरी गार्डन है. जहां सबसे ज्यादा शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लोगों को पकड़ा गया है. राजौरी गार्डन सर्किल में 770 लोगों को पकड़ा गया. इसके बाद दूसरे नंबर है समयपुर बदली, जहां 514 लोगों को पकड़ा गया.

Img 2024 07 06t165337.907

अंतिम पायदान पर सदर बाजार

तीसरे नंबर पर रोहिणी सर्किल है, जहां 441 लोगों को पकड़ा गया. चौथे नंबर पंजाबी बाग जहां की संख्या 387 है. पांचवें नंबर पर है महरौली जहां 367 लोगों को शराब पीकर गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया. छठे नंबर पर मयूर विहार 364, सातवें पर नरेला 364, आठवें पर कालका जी 344, नौवें पर करोल बाग 342 और आखिरी नंबर पर सदर बाजार आता है, जहां 342 लोगों को पकड़ा गया था.

लोगों को किया जाता है जागरूक

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस लोगों को समय-समय पर शराब पीकर गाड़ी न चलाने की हिदायत देने के लिए जागरूकता अभियान चलाती है. कई बार विशेष अभियान चलाकर इस अपराध से लोगों को रोकती है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की जागरुकता के बाद भी हर वर्ष शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लोगों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. सबसे ज्यादा शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले लोग राजौरी गार्डन में मिलते हैं.

.

Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.

यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link

Back to top button