मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:MP-UP समेत 7 राज्यों में अग्निवीरों को आरक्षण; राहुल ने मोची की दुकान पर चप्पल सिली; NEET के टॉपर्स 61 से 17 हुए
नमस्कार, कल की बड़ी खबर 5 राज्यों के उस फैसले की रही, जिसमें अग्निवीरों को सरकारी नौकरी में आरक्षण देने का ऐलान किया गया है। एक खबर NEET-UG के रिवाइज्ड रिजल्ट की रही। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें… 1. MP-UP समेत 5 राज्यों में अग्निवीरों को आरक्षण, हरियाणा-उत्तराखंड पहले ही रिजर्वेशन का ऐलान कर चुके मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा और गुजरात सरकार ने सेना के अग्निवीरों को राज्य पुलिस की भर्ती में आरक्षण देने की घोषणा की है। इससे पहले 17 जुलाई को हरियाणा और 22 जुलाई को उत्तराखंड सरकार भी अग्निवीरों को 10% आरक्षण देने का ऐलान कर चुकी हैं। 12 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भी BSF, CRPF, ITBP, SSB और CISF में अग्निवीरों को 10% आरक्षण देने की घोषणा की थी। उधर, कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री मोदी ने लद्दाख में 1999 की जंग के नायकों को श्रद्धांजलि दी। मोदी ने कहा कि अग्निवीर पर विपक्ष झूठ फैला रहा। PM के बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- मोदी कह रहे हैं कि उनकी सरकार ने सेना के कहने पर अग्निपथ योजना लागू की। यह झूठ है। यह सेना का अपमान है। क्या है अग्निवीर स्कीम: केंद्र सरकार ने 14 जून 2022 को थलसेना, नौसेना और वायुसेना में युवाओं की भर्ती के लिए अग्निपथ योजना शुरू की थी। इसके तहत अग्निवीरों को 4 साल के लिए भर्ती का प्रावधान है। 4 साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद अग्निवीर सेना में स्थायी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। सेना के अधिकारी अग्निवीरों को उनकी योग्यता और प्रदर्शन के आधार पर स्थायी करने पर विचार करेंगे। 25% अग्निवीरों को स्थायी कैडर में भर्ती किया जाएगा।
पूरी खबर यहां पढ़ें… 2. UP में राहुल गांधी ने मोची की दुकान पर चप्पल सिली; मानहानि केस में कोर्ट में पेशी थी राहुल गांधी ने मानहानि केस में UP की सुल्तानपुर कोर्ट में बयान दर्ज कराया। उन पर गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है। लखनऊ लौटते वक्त राहुल ने अपना काफिला मोची की दुकान पर रुकवा लिया। मोची राम चैत से पूछा कि जूते कैसे बनाते हो और खुद दुकान पर चप्पल की सिलाई की। राहुल सुल्तानपुर कोर्ट में 16 मिनट रहे: मानहानि केस में सुल्तानपुर कोर्ट में राहुल गांधी ने बयान दर्ज कराए। जज से कहा, ‘मैं निर्दोष हूं। मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश हुई है। मैं सारे आरोपों से इनकार करता हूं। मेरी और मेरी पार्टी की छवि को धूमिल करने के लिए आरोप लगाए गए हैं।’ इस मामले में राहुल 20 फरवरी से जमानत पर हैं। अगली सुनवाई 12 अगस्त की है।
पूरी खबर यहां पढ़ें… 3. NEET-UG रिवाइज्ड रिजल्ट: टॉपर्स 61 से घटकर 17 हुए, 4.2 लाख कैंडिडेट्स की रैंक बदली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET-UG -2024 का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी कर दिया। इससे 4.2 लाख स्टूडेंट्स की रैंक बदल गई है। वहीं, टॉपर्स की संख्या 61 से घटकर 17 हो गई है। ऐसा फिजिक्स के एक सवाल की वजह से हुआ। क्वेश्चन नंबर 19 के 2 विकल्प सही थे, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने एक कमेटी बनाकर इसका एक विकल्प चुनने को कहा था। साथ ही NTA को रिवाइज्ड रिजल्ट जारी करने का आदेश दिया था। 4 जून को जारी रिजल्ट में टॉपर्स की संख्या 67 थी, लेकिन ग्रेस मार्क्स विवाद के बाद हुए एग्जाम में 6 टॉपर्स कम हो गए थे। यह परीक्षा 5 मई को देश भर के 571 शहरों में 4,750 सेंटर्स पर हुई थी। 24 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स शामिल हुए थे।
पूरी खबर यहां पढ़ें… 4. ओलिंपिक से पहले फ्रांस के रेल-नेटवर्क पर हमला, पेरिस आने वाली 3 रेल लाइनों पर आगजनी-तोड़फोड़ फ्रांस में ओलिंपिक गेम्स की ओपनिंग सेरेमनी से करीब 10 घंटे पहले रेल नेटवर्क पर हमला हुआ। कई रेलवे लाइनों पर तोड़फोड़ की गई और तारों को जला दिया गया। हमले के आधे घंटे के अंदर पेरिस से आने-जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा। कई ट्रेनें 90 मिनट तक लेट हो गईं। इससे करीब ढाई लाख यात्री प्रभावित हुए। रेल नेटवर्क पर हमला किसने और क्यों किया, इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। PM गेब्रियल अट्टल ने हमले को ओलिंपिक में बाधा डालने की साजिश बताया है। PM बोले- यह सोची समझी साजिश: फ्रांस के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर ने कहा कि जांच कर रहे अधिकारियों को वो डिवाइस मिले हैं जिससे आग लगाई गई थी। फ्रांस के प्रधानमंत्री गैब्रियल अटल ने कहा, ‘रेलवे नेटवर्क पर हमला सोची-समझी साजिश थी। हमलावरों ने सिस्टम के मुख्य साइट्स को निशाना बनाया जिससे रेलवे सेवा कुछ देर के ठप हो गई। इससे पता चलता है कि उन्हें रेल नेटवर्क के बारे में पूरी जानकारी थी।’
पूरी खबर यहां पढ़ें… 5. कांवड़ रूट में नाम लिखने पर रोक जारी रहेगी, योगी सरकार ने कहा- खाने में लहसुन-प्याज से झगड़े हो रहे थे
यूपी में कांवड़ रूट पर नाम लिखने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट की अंतरिम रोक जारी रहेगी। यूपी सरकार ने कोर्ट में दाखिल अपने जवाब में कहा- कांवड़ यात्रा के दौरान खाने-पीने के सामान से भ्रम होता है। खासकर प्याज-लहसुन के इस्तेमाल को लेकर झगड़ा होता था। कांवड़ियों ने कई बार इसकी शिकायत की। इसके आधार पर आदेश दिया गया। इसके बाद अदालत ने रोक जारी रखने का आदेश दे दिया। यूपी सरकार ने आदेश की वजह बताई: यूपी सरकार ने 19 जुलाई को आदेश दिया था कि कांवड़ यात्रा के रूट की दुकानों, होटलों और ढाबों में मालिक अपना और स्टाफ का नाम लिखवाएं। यूपी सरकार ने कहा- हमारे आदेश के पीछे मकसद इतना था कि कांवड़ियों को पता चल सके कि वो कौन सा भोजन खा रहे, ताकि उनकी धार्मिक भावनाएं आहत न हों और यात्रा शांतिपूर्ण संपन्न हो। आदेश धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं करता है, यह सबके लिए है।
पूरी खबर यहां पढ़ें… 6. भारत नौवीं बार विमेंस एशिया कप के फाइनल में, बांग्लादेश को 10 विकेट से हराया भारतीय महिला टीम ने एशिया कप के सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 10 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। टीम 9वीं बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची है। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 80 रन बनाए। 81 रनों का टारगेट भारतीय ओपनर्स ने सिर्फ 11 ओवर में चेज कर लिया। फाइनल में भारत का सामना 28 जुलाई को श्रीलंका से होगा। श्रीलंका ने दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 3 विकेट से हराया। मैच के हाईलाइट्स: बांग्लादेश की ओर से निगार सुल्ताना ने 32 और शोर्ना अख्तर ने नाबाद 19 रन बनाए। सात अन्य बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके। भारत की ओर से रेणुका सिंह ठाकुर और राधा यादव ने 3-3 विकेट लिए। पूजा वस्त्राकर और दीप्ति शर्मा को एक-एक विकेट मिला। स्मृति मंधाना ने 55 और शेफाली वर्मा ने 26 रन बनाए।
पूरी खबर यहां पढ़ें… 7. पुणे में 57 साल बाद 114mm बारिश, गुजरात के 10 जिलों में बाढ़, सूरत में 1 लाख लोग प्रभावित महाराष्ट्र के कई जिलों में तेज बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। राज्य के 18 जगहों पर NDRF और मुंबई, ठाणे, रायगढ़, पालघर, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, सातारा और सांगली में SDRF की तैनाती की गई है। पुणे में 24 घंटे में 114 मिमी बारिश हुई। यह 66 साल में तीसरा हाईएस्ट रहा। इससे पहले 19 जुलाई 1958 को 24 घंटे में 130.4 मिमी और 27 जुलाई 1967 को 117.9 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। 17 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट: मौसम विभाग ने गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, राजस्थान, कर्नाटक बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, तमिलनाडु, केरल, ओडिशा, झारखंड, पश्चिम बंगाल में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें… 8. कमला हैरिस को मिला ओबामा का साथ, डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी लगभग तय अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल ने भारतवंशी कमला हैरिस का राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी के लिए समर्थन किया है। बराक ओबामा ने सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो भी पोस्ट किया है। बराक ओबामा ने कहा, ‘कमला हैरिस के पास वो नजरिया, चरित्र और ताकत है, जो इस महत्वपूर्ण समय की जरूरत है। कमला को जिताने और व्हाइट हाउस तक पहुंचने में पूरी मदद करेंगे।’ मिशेल ओबामा ने कहा कि वे कमला पर गर्व करती हैं। कमला के समर्थन में ओबामा ने क्यों की देरी: डेमोक्रेटिक पार्टी में मिशेल ओबामा को प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट बनाए जाने की बातें चल रही थीं। हालांकि, मिशेल ने एक इंटरव्यू में राजनीति से दूर रहने की बात कहते हुए सभी अटकलों को खारिज कर दिया था। अब डेमोक्रेटिक पार्टी में राष्ट्रपति उम्मीदवार चुनने के लिए 1 अगस्त को वोटिंग होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें कमला की जीत लगभग तय है।
पूरी खबर यहां पढ़ें… आज का कार्टून By मंसूर नकवी… कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… अब खबर हटके… असम के मोइदम यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल, इन्हें असम का पिरामिड कहा जाता है यूनेस्को ने असम के मोइदम को विश्व धरोहर घोषित किया है। मोइदम, अहोम वंश के राजा-रानियों और रईसों की कब्रें हैं। इन टीलेनुमा कब्रों को असम का पिरामिड भी कहा जाता है। असम पर 1228 से 1826 तक करीब 600 साल तक ताई-अहोम राजवंश का शासन था। चराईदेव इनकी राजधानी थी। यहां खोजे गए 386 मोइदम में से 90 शाही कब्रें, इस परंपरा की सबसे अच्छी संरक्षित और बेहतर संरचनाएं हैं। पहली बार पूर्वोत्तर की किसी सांस्कृतिक धरोहर यूनेस्को वर्ल्ड हेरिटेज लिस्ट में शामिल हुई है। इससे पहले काजीरंगा और मानस नेशनल पार्क को वर्ल्ड हेरिटेज घोषित किया जा चुका है।
पढ़ें पूरी खबर… भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…
Source link
यह पोस्ट सबसे पहले भस्कर डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने भस्कर डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है |