दिल्ली में बिल्डिंग से AC गिरा, युवक की मौत, VIDEO:स्कूटी पर बैठकर दोस्त से बात कर रहा था; तभी सिर पर आउटडोर यूनिट गिरी

दिल्ली के करोल बाग इलाके में एक बिल्डिंग की दूसरी मंजिल से एयर कंडीशनर यूनिट गिरने से एक युवक की मौत हो गई। एक घायल है। घटना शनिवार (17 अगस्त) को शाम लगभग 7 बजे की है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब सामने आया है। वीडियो में दिखा कि एक लड़का बिल्डिंग के नीचे स्कूटी पर बैठा था। बगल में उसका एक दोस्त खड़ा था। दोनों बातचीत कर रहे थे। फिर दोनों ने एक दूसरे को गले लगाया। तभी अचानक स्कूटी सवार युवक के सिर पर AC की आउटडोर यूनिट गिर गई। पुलिस ने बताया कि हादसे में दोनों दोस्त घायल हो गए। उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां स्कूटी सवार युवक को मृत घोषित कर दिया गया। उसके दोस्त के हाथों में चोट लगी है। हालांकि, वह खतरे से बाहर है। पुलिस ने केस दर्ज किया
मृत युवक की पहचान डोरीवालान दिल्ली के रहने वाले जितेश चड्ढा (18 साल) के रूप में हुई है। उसका दोस्त प्रांशू (17 साल) पटेल नगर का रहने वाला है। पुलिस ने हादसे के बाद केस दर्ज किया है। एसी गिरने की वजह की जांच के लिए एक फोरेंसिक टीम तैनात की गई। मामले की जांच जारी है। ये खबरें भी पढ़ें… मुंबई के अटल सेतु से महिला ने छलांग लगाई, शख्स ने बाल पकड़कर ऊपर खींचा मुंबई के अटल सेतु से नीचे कूद रही एक महिला को पुलिस ने बचा लिया। घटना शुक्रवार (16 अगस्त) शाम 7 बजे की है। इसका CCTV फुटेज भी सामने आया, जिसमें देखा गया कि एक महिला कार से उतरकर अटल सेतु की रेलिंग क्रॉस करती है। इस बीच पुलिस की गाड़ी भी आ जाती है। महिला जैसे ही समुद्र में छलांग लगाती है। वहां खड़ा एक शख्स महिला के बाल पकड़ लेता है। पूरी खबर पढ़ें… दिल्ली एयरपोर्ट पर टर्मिनल-1 की छत ​​​​​​गिरी, 1 की मौत; कांग्रेस बोली- मोदी ने उद्घाटन किया था दिल्ली-NCR में बारिश की वजह से 28 जून को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) के टर्मिनल-1 पर पार्किंग की छत गिर गई। हादसे में कार में बैठे एक कैब ड्राइवर की मौत हो गई। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने हादसे को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा। खड़गे ने X पर लिखा- 10 मार्च को जब PM मोदी ने दिल्ली एरिपोर्ट टी-1 का उद्घाटन किया तो उन्होंने खुद को दूसरी मिट्टी का इंसान कहा था। यह सारी झूठी वाहवाही और बयानबाजी केवल चुनाव से पहले रिबन काटने के समारोह में शामिल होने के लिए थी। पूरी खबर पढ़ें…

Source link
यह पोस्ट सबसे पहले भस्कर डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने भस्कर डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है |

Back to top button