मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ:मेडिकल प्रोफेशनल्स की सेफ्टी के लिए टास्क फोर्स बनी; महाराष्ट्र के स्कूल में 2 बच्चियों का यौन-शोषण; एक ओवर में रिकॉर्ड 39 रन बने

नमस्कार, कल की बड़ी खबर कोलकाता रेप-मर्डर केस की रही, सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल प्रोफेशनल्स की सेफ्टी के लिए नेशनल टास्क फोर्स बनाई है। एक खबर महाराष्ट्र के ठाणे की रही, यहां 2 बच्चियों से यौन शोषण की घटना के विरोध में उग्र प्रदर्शन हुआ। लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर… अब कल की बड़ी खबरें… 1. कोलकाता रेप-मर्डर केस: SC ने टास्क फोर्स बनाई, कहा- एक और रेप का इंतजार नहीं कर सकते सुप्रीम कोर्ट में कोलकाता रेप-मर्डर केस की सुनवाई हुई। चीफ जस्टिस (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा- व्यवस्था में सुधार के लिए हम और एक रेप का इंतजार नहीं कर सकते। अदालत ने मेडिकल प्रोफेशनल्स की सेफ्टी के लिए 14 मेंबर्स की नेशनल टास्क फोर्स बनाई है, इसमें 9 डॉक्टर्स और केंद्र सरकार के 5 अधिकारी शामिल हैं। टास्क फोर्स मेडिकल प्रोफेशनल्स की सुरक्षा, वर्किंग कंडीशन और उनकी बेहतरी के उपायों की सिफारिश करेगी। SC ने पूछा- प्रिंसिपल ने हत्या को सुसाइड क्यों बताया: कोर्ट ने राज्य सरकार के वकील से पूछा कि, घटना के बाद प्रिंसिपल ने इसे सुसाइड क्यों बताया। CBI से 22 अगस्त तक स्टेटस रिपोर्ट और राज्य सरकार से घटना की रिपोर्ट मांगी है। आरजी कर अस्पताल की सुरक्षा का जिम्मा CISF को दिया गया है। केस की अगली सुनवाई 22 अगस्त को होगी। डॉक्टर्स से हड़ताल खत्म करने की अपील: सुप्रीम कोर्ट ने देशभर के डॉक्टर्स से हड़ताल खत्म करने और काम पर लौटने की अपील की। दिल्ली के राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म कर दी। हालांकि फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) और इंडिया इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने हड़ताल खत्म करने को लेकर कोई बयान नहीं दिया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें… 2. महाराष्ट्र के बदलापुर में 4 साल की बच्चियों का यौन-शोषण, स्कूल में तोड़फोड़, पथराव, ट्रेनें रोकीं महाराष्ट्र के ठाणे में 3 और 4 साल की दो बच्चियों के यौन-शोषण का मामला सामने आया है। घटना बदलापुर के एक स्कूल की है। जानकारी सामने आने के बाद गुस्साई भीड़ और पुलिस के बीच झड़प हुई। भीड़ ने स्कूल में तोड़फोड़ की, उसके बाद बदलापुर रेलवे स्टेशन पर 6 घंटे तक ट्रेनें रोकी रखीं। पुलिस ने लाठीचार्ज कर रेलवे ट्रैक खाली कराया। मामले की जांच SIT करेगी: 23 साल के आरोपी ने 16 अगस्त को स्कूल के बाथरूम में बच्चियों का यौन-शोषण किया था। बच्चियों के पेरेंट्स ने 17 अगस्त FIR दर्ज कराई। पुलिस ने POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी को अरेस्ट किया है। स्कूल के प्रिंसिपल, क्लास टीचर और एक महिला स्टाफ को सस्पेंड भी किया गया है। सरकार ने मामले की जांच के लिए SIT गठित की है। केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा।
पूरी खबर यहां पढ़ें… 3. UPSC में लेटरल एंट्री से नियुक्ति का आदेश वापस, राहुल ने कहा था- इससे RSS के लोगों की भर्ती होगी UPSC ने लेटरल एंट्री से होने वाली नियुक्ति का नोटिफिकेशन रद्द कर दिया है। आयोग ने 17 अगस्त को 45 पोस्ट के लिए वैकेंसी निकाली थी। केंद्रीय कार्मिक मंत्री जितेंद्र सिंह ने UPSC चेयरमैन से नोटिफिकेशन रद्द करने को कहा। उन्होंने कहा कि PM मोदी के कहने पर यह फैसला लिया गया है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि लेटरल एंट्री के जरिए SC-ST और OBC का हक छीना जा रहा है। मोदी सरकार RSS के लोगों की भर्ती कर रही है। लेटरल एंट्री क्या है: लेटरल एंट्री का मतलब बिना एग्जाम के सीधी भर्ती से है। इसके जरिए केंद्र सरकार UPSC के बड़े पदों पर प्राइवेट सेक्टर के एक्सपर्ट्स की सीधी भर्ती करती है। इसमें राजस्व, वित्त, आर्थिक, कृषि, शिक्षा जैसे सेक्टर्स में लंबे समय से काम कर रहे लोग शामिल होते हैं। मंत्रालयों में जॉइंट सेक्रेटरी, डायरेक्टर्स और डिप्टी सेक्रेटरी की पोस्ट पर भर्ती लेटरल एंट्री से की जाती है। UPSC में लेटरल एंट्री की शुरुआत साल 2018 में हुई थी।
पूरी खबर यहां पढ़ें… 4. BJP ने 9 राज्यसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, राजस्थान से केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्‌टू, MP से जॉर्ज कुरियन कैंडिडेट भाजपा ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए 9 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है। कांग्रेस छोड़ भाजपा में आई किरण चौधरी हरियाणा से, केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्‌टू राजस्थान से और जॉर्ज कुरियन मध्य प्रदेश से पार्टी कैंडिडेट हैं। इनके अलावा असम, बिहार, महाराष्ट्र, ओडिशा और त्रिपुरा से भी कैंडिडेट्स उतारे गए हैं। राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 21 अगस्त है।
पूरी खबर यहां पढ़ें… 5. एक ओवर में 39 रन बने, टूटा वर्ल्ड रिकॉर्ड, समोआ के बल्लेबाज ने 6 गेंद पर 6 छक्के जमाए टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा 39 रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना है। समोआ और वानुआतू के बीच टी-20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर खेला जा रहा था। समोआ के बल्लेबाज डेरियस विसर ने नलिन निपिको के ओवर में 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए। इस ओवर में 3 नो बॉल भी शामिल थीं। पिछला रिकॉर्ड 36 रन का था। भारत के युवराज सिंह, वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड, निकोलस पूरन और नेपाल के दीपेंद्र एरी ने एक ओवर में 6 छक्के के साथ 36 रन बनाए हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें… 6. अजमेर सेक्स स्कैंडल के 6 दोषियों को उम्रकैद, 32 साल पहले 100 छात्राओं के साथ गैंगरेप किया था अजमेर में 32 साल पहले हुए देश के सबसे बड़े सेक्स स्कैंडल के 6 दोषियों को जिला अदालत ने 20 अगस्त को उम्रकैद की सजा सुनाई। साथ ही 5-5 लाख का जुर्माना भी लगाया है। कोर्ट ने नफीस चिश्ती (54), नसीम उर्फ टार्जन (55), सलीम चिश्ती (55), इकबाल भाटी (52), सोहिल गनी (53), सैयद जमीर हुसैन (60) को उम्रकैद की सजा सुनाई। स्कैंडल के वक्त इन सभी की उम्र 20 से 28 साल थी। क्या है पूरा मामला: साल 1992 में 100 से ज्यादा कॉलेज गर्ल्स के साथ गैंगरेप हुआ था और उनकी न्यूड फोटो सर्कुलेट की गई थीं। 6 लड़कियों ने बदनामी के डर से सुसाइड कर लिया था। तत्कालीन सरकार ने यह केस CID को सौंपा। मामले में 18 आरोपी थे। 4 सजा भुगत चुके हैं, 4 को हाईकोर्ट दोष मुक्त कर चुका है। एक ने 30 साल पहले केस के दौरान ही सुसाइड कर लिया था। दो आरोपियों पर लड़के से कुकर्म का केस चला, इसमें एक सजा भुगत चुका है और एक पर केस चल रहा है, एक आरोपी फरार है। इस केस में 104 लोगों ने गवाही दी, 3 पीड़िताएं अपने बयान पर आखिर तक डटी रहीं। कोर्ट ने 208 पेज का फैसला सुनाया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें… 7. डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन में बाइडेन ने कमला को मशाल सौंपी; अब कमला पार्टी की ऑफिशियल कैंडिडेट अमेरिकी के शिकागो में डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन (DNC) 18 अगस्त को शुरू हुआ। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को मशाल सौंपी। इसके साथ ही कमला डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की औपचारिक कैंडिडेट बन गई हैं। कन्वेंशन के आखिरी दिन 22 अगस्त को कमला औपचारिक भाषण देंगी। कन्वेंशन में 50 हजार लोग शामिल हो रहे: डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन 5 दिन तक चलेगा। इसमें शामिल होने के लिए सभी 50 राज्यों से पार्टी के नेता शिकागो पहुंचे हैं। वे उप राष्ट्रपति कमला हैरिस का डेमोक्रेटिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी का समर्थन करेंगे। इस कार्यक्रम में 50 हजार लोग शामिल हो रहे हैं, जिसमें 5 हजार डेलीगेट्स हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें… आज का कार्टून By मंसूर नकवी… कुछ अहम खबरें हेडलाइन में… अब खबर हटके… पाकिस्तानी संसद में चूहों का आतंक, इन्हें पकड़ने के लिए 12 लाख का बजट पास पाकिस्तान की संसद में चूहों से छुटकारा पाने के लिए सरकार ने शिकारी बिल्लियां तैनात करने का फैसला किया है। पाकिस्तान की कैपिटल डेवलपमेंट अथॉरिटी (CDA) ने इसके लिए 12 लाख पाकिस्तानी रुपए का बजट पास किया है। दरअसल, संसद में चूहों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है। वे सीनेट और नेशनल असेंबली के विभागों में कई जरूरी और गोपनीय फाइलों को कुतर कर बर्बाद कर चुके है।
पढ़ें पूरी खबर… भास्कर की एक्सक्लूसिव स्टोरीज, जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं… इन करेंट अफेयर्स के बारे में विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें… आपका दिन शुभ हो, पढ़ते रहिए दैनिक भास्कर ऐप… मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ को और बेहतर बनाने के लिए हमें आपका फीडबैक चाहिए। इसके लिए यहां क्लिक करें…

Source link
यह पोस्ट सबसे पहले भस्कर डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने भस्कर डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है |

Back to top button