श्रीकृष्ण जन्म उत्सव:जन्माष्टमी काे लेकर शहर के मंदिर सज-धज कर तैयार, सुरक्षा चौकस, मंदिरों के आसपास सादा कपड़ों में पुलिसकर्मी किए गए तैनात

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर शहर में जगह-जगह सांस्कृतिक भक्ति कार्यक्रम, कृष्णलीला झांकी व प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इसे देखते हुए मंदिरों के आसपास समेत पूरे शहर में सुरक्षा चाकचौबंद कर दी गई है। अतिरिक्त बल के साथ ड्यूटियां लगाई गई है। तैनात की गई है। शहर के प्रमुख 10 मंदिरों पर डाेर फेम मेटल डिटेक्टर और हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर सहित पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। पुलिस आयुक्त, ओम प्रकाश नरवाल ने सभी थाना प्रबंधक व चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि बाजारों और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में चैन स्नैचिंग, झपटमारी इत्यादि घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस गश्त बढ़ाना सुनिश्चित करें। जिन जिन स्थानों पर सार्वजनिक भंडारा का आयोजन किया गया है, वहां पर भी पुलिस बल की उपस्थिति होनी चाहिए। आयोजकों से समन्वय बनाकर मंदिरों पर सुरक्षा व्यवस्था के तहत उचित पुलिस बल तैनात करें। सीपी ने कहा कि सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जा रही है। अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मंदिरों व कार्यक्रम स्थलों के आसपास सिविल कपड़ों में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव प्रारंभ महाशिव मंदिर सेक्टर 37 में भव्य त्रिदिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव प्रारंभ हो गया। मंदिर में शनिवार सायं श्री गणेश एवं अन्य पौराणिक देवताओं का वैदिक मंत्रों द्वारा पूजन के साथ ही तीन दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव आरंभ हुआ। पूजन अर्चन में आरडल्ब्यूए प्रधान पीसी शर्मा, बी बी शर्मा, महासचिव सुरेश गुप्ता, एसएन मिश्रा , अजय गुप्ता, आर डी शर्मा ने यजमान बने। पं लक्ष्मी नारायण एवं पं‌ नरेन्द्र आचार्य का दायित्व निभा रहे। इस अवसर पर महिला संकीर्तन मंडल, वैश्य अग्रवाल सभा, आर्य समाज समेत सभी सामाजिक संस्थाओं के सदस्य शामिल रहे। जन्मोत्सव का भव्य मंचन वृन्दावन की श्री कन्हैयालाल की प्रसिद्ध रासलीला मंडली कर रही है। कार्यक्रमों में श्री नरसी भगत एवं श्री सुदामा चरित्र का मंचन, श्री कृष्ण के बाल लीलाओं का प्रसंग, रास का आयोजन किया जाएगा। श्री सिद्धदाता आश्रम उत्सव मनाने को तैयार सूरजकुंड रोड स्थित श्री लक्ष्मीनारायण दिव्यधाम श्री सिद्धदाता आश्रम 26 अगस्त कोश्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाने के लिए सज धज कर तैयार है। पूरे परिसर को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। इस अवसर पर अनेक प्रकार की झांकियां, प्रवचन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की व्यवस्था मंदिर ट्रस्ट ने की है। आश्रम संचालन समिति के महासचिव डीसी तंवर ने बताया कि यहां पूरे परिसर को सुंदर लडिय़ों से सजाया गया है।इस कार्यक्रम में भागीदारी करने के लिए दिल्ली एनसीआर के भक्तों की होती है। उनके लिए आश्रम के बाहर भी अनेक छबीलों पर विभिन्न प्रकार के व्यंजनों की व्यवस्था की गई है।

Source link
यह पोस्ट सबसे पहले भस्कर डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने भस्कर डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है |

Back to top button