देश – दिल्ली: शास्त्री पार्क इलाके में फुटपाथ पर सो रहे लोगों को ट्रक ने रौंदा, 3 की दर्दनाक मौत, 2 जख्मी – Hindi News | Shastri Park ROAD ACCIDENT Truck crushed people sleeping on footpath, 3 died tragically STWR- #INA
दिल्ली में सड़क हादसे में तीन की मौत (फोटो-PTI)
दिल्ली में आज यानी सोमवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया. नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में एक अनियंत्रित ट्रक ने डिवाइडर पर सो रहे पांच लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों का इलाज जग प्रवेश चंद अस्पताल में चल रहा है.
यह हादसा आज सुबह 4 बजकर 56 मिनट पर हुआ. एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस को पीसीआर कॉल मिली कि सीलमपुर की तरफ से आते हुए एक तेज रफ्तार ट्रक फुटपाथ डिवाइडर पर चढ़ गया और कुछ लोगों को रौंद दिया. सूचना पर तत्काल एक टीम मौके पर पहुंची. पता चला कि पांच लोगों को ट्रक ने रौंदा है. तत्काल सभी को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर तीन की मौत हो गई.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान की जा रही है. वहीं, इस हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. उसकी तलाश की जा रही है. पुलिस आसपास के इलाकों की सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
VIDEO | Three persons died after a truck allegedly ran over five people sleeping on a footpath in the Shastri Park area of northeast Delhi in the early hours of Monday. pic.twitter.com/60xlX1pu9I
— Press Trust of India (@PTI_News) August 26, 2024
पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुटी
अधिकारी ने बताया कि शास्त्री पार्क पुलिस स्टेशन में धारा 281,106,125A के तहत मामला दर्ज किया गया है. आरोपी ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी गई है. पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों से भी जानने की कोशिश की, लेकिन कोई भी ट्रक का नंबर नहीं बता सका. पुलिस ने बताया कि घायलों के सेहत में सुधार होने पर उनसे भी हादसे के बारे में जानकारी ली जाएगी. उनका नाम-पता जानने की कोशिश की जाएगी.
शवों का कराया जाएगा पोस्टमार्टम
पुलिस ने बताया कि तीनों शवों को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है. उसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा. इसके बाद घरवालों की पता चलते ही शवों को उन्हें सुपुर्द कर दिया जाएगा.
.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link