देश – ‘पापा मैं जिंदा हूं, वापस आना है…’, 16 साल पहले गायब हुए बच्चे ने अचानक किया कॉल, कहानी किसी फिल्म से कम नहीं – Hindi News | Noida child who went missing 16 years ago from dehradun suddenly called story is no less than film stwtg- #INA
प्रतीकात्मक तस्वीर.
साल था 2008… जगह थी- उत्तराखंड की राजधानी देहरादून… यहां एक फौजी का परिवार ट्रांसफर होकर आया था. परिवार में पति-पत्नी और तीन बच्चे थे. पिता अमरपाल सिंह भारतीय सेना में फौजी थे. वो एक शाम 8 साल के बेटे गौरव को साथ लेकर बाजार आए. यहां भीड़ में गौरव का हाथ उनसे छूट गया और नन्हा बालक अपने पिता से कहीं जुदा हो गया. 16 साल तक अमरपाल ने 50 से अधिक शहरों के मंदिर, गुरुद्वारा, मस्जिद और पुलिस स्टेशन से लेकर अस्पताल और पोस्टमॉर्टम हाउस कहां नहीं खोजा, लेकिन बच्चा नहीं मिला.
अमरपाल और उनकी बीवी ने उम्मीद भी छोड़ दी कि अब उनका बेटा उन्हें कभी मिल भी पाएगा. लेकिन 16 साल बाद अचानक से अमरपाल का फोन बजा. फोन एक अंजान नंबर से आया था. अमरपाल ने फोन उठाते ही कहा- Hello. सामने से जवाब आया- पापा मैं गौरव. यह सुनते ही अमरपाल मानो सन्न रह गए. इससे पहले कि वो कुछ और कह पाते सामने से आवाज आई- पापा मैं जिंदा हूं, मुझे आपके पास वापस आना है.
बस फिर क्या था. अमरपाल बेटे की आवाज सुनते ही खुशी से झूम उठे. दोनों ने मिलने की जगह और समय तय किया. फिर 16 साल बाद जब अमरपाल अपने बेटे गौरव से मिले तो उनकी आंखों से आंसू छलक आए. उन्होंने देखते ही बेटे को सीने से लगा लिया. मां भी अपने बेटे को देख खुशी से झूम उठी. छोटा भाई सौरभ और बहन अंजलि भी दौड़ते हुए आए और भाई के सीने से लग गए. परिवार का यह मिलन दिल को छू लेने वाले दृश्य सा था.
ये भी पढ़ें
गौरव ने बताया कि वह दिल्ली में दुकान चला रहा है. उसे दिल्ली के ही एक परिवार ने अपना लिया था. नम आंखों से अमरपाल ने कहा- फौज में रहते हुए 16 वर्ष पहले उनकी पोस्टिंग देहरादून में थी. परिवार में दो बेटे गौरव, सौरभ व बेटी अंजलि हैं. गौरव सबसे बड़ा है. देहरादून के एक मार्केट से गौरव उनके बीच से बिछड़ गया. उसे उत्तराखंड, यूपी, बिहार के 50 से अधिक शहरों में तलाशा पर कुछ पता नहीं चला. बस भगवान से बच्चे को वापस पाने की कामना करते रहे. अपने बेटे को पाने के लिए उसकी मां प्रत्येक सोमवार व्रत रखती थी और हर रोज भगवान से बेटे के लिए प्रार्थना करती थी.
दिल्ली के एक परिवार ने अपनाया
परिवार से मिलने के बाद गौरव ने बताया कि माता-पिता से बिछड़ने के बाद उसने कई साल ढाबे में काम किया. फिर एक दिन बस में बैठकर दिल्ली आ गया. यहां मंदिर के पास से एक परिवार अपने साथ ले गया. उनके बच्चा नहीं था. बड़ा हुआ तो दिल्ली वाले परिवार ने ही परचून की दुकान खुलवा दी. गौरव अपने परिवार को नहीं भूला था. इस बीच वह पिता का नाम इंटरनेट पर डालकर सर्च करता रहा.
कुछ दिन पहले फेसबुक पर पिता का फोटो देखा. उसने अपने दिल्ली वाले परिवार को जानकारी दी. दिल्ली के परिवार की मदद से अमरपाल का नंबर मिला. इधर, बेटे को पाने की उम्मीद खो चुके अमरपाल बेटे की आवाज फोन पर समझ नहीं सके. जब अमरपाल दिल्ली में बेटे के सामने आए तो दोनों ने एक दूसरे को पहचान लिया. दोनों देर तक गले लगे रहे. अब बेटे को लेकर अमरपाल गांव (ग्रेटर नोएडा) आ गए.
.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link