देश – दिल्ली-NCR में काले बादलों का डेरा, दिन में छाया अंधेरा, UP-हरियाणा में भी झमाझम बारिश – Hindi News | Heavy rain in Delhi NCR UP Haryana wether update imd alert Dark clouds camped aaj ka mausam stwma- #INA
फाइल फोटो
दिल्ली-एनसीआर में दो दिन से उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को बुधवार की दोपहर बड़ी राहत मिली है. आसमान में काले घने बादल छा गए, जिससे दिन में अंधेरा हो गया. भारी बारिश के आसार बने हुए हैं. दिल्ली के कई इलाकों में बारिश की खबर है. एनसीआर में भी मौसम सुहाना बना हुआ है. ठंडी हवाएं चल रही हैं और बादल छाए हुए हैं. उत्तर प्रदेश के मेरठ में जोरदार बारिश हुई है. उसके आसपास इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो रही है. हरियाणा के गुरुग्राम में भी झमाझम बारिश हो रही है.
मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में दो दिन बारिश का अलर्ट जारी किया है. इस दौरान हल्की, मध्यम बारिश होने की आशंका है. दो दिन पहले आईएमडी ने बुधवार को मौसम खराब होने का पूर्वानुमान जताया था. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया था.
#WATCH | Rain lashes several parts of the national capital, Delhi.
(Visuals from MCD Civic Centre) pic.twitter.com/yx4Zrhjbuz
— ANI (@ANI) September 4, 2024
दिल्ली-एनसीआर में बुधवार की दोपहर काले बादलों ने आसमान कवर कर रखा है. खराब मौसम को देख लोग जल्दी अपने घर की ओर निकल रहे हैं. दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है. मंगलवार से उमस भरी गर्मी से लोग काफी परेशान थे. रात को हवाएं चलने से थोड़ी राहत मिली थी. बुधवार की सुबह में गर्मी का असर था जो दोपहर होते-होते कम हो गया. अचानक आसमान में काले बादल उमड़ने से मौसम सुहाना हो गया. कई हिस्सों में झमाझम बारिश जारी है.
#WATCH | Haryana: Rain lashes several parts of Gurugram. pic.twitter.com/BTo09sEymT
— ANI (@ANI) September 4, 2024
बुधवार की दोपहर में उत्तर प्रदेश एक मेरठ और हरियाणा के गुरुग्राम में भी जमकर बारिश हुई है. इन इलाकों में अभी भी रुक-रुककर बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में बादलों की आवाजाही और हल्की बूंदाबंदी की संभावना जताई है. साथ ही पूरे सप्ताह दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 से 26 डिग्री तापमान की आशंका व्यक्त की है.
.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link