Noida – भारत के सेमीकंडक्टर को बताया खास, जानिए क्या है वजह – #INA

Greater Noida News :
सेमीकॉन इंडिया 2024 के ग्रेटर नोएडा में तीन दिवसीय आयोजन का उद्धाटन करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नस कहा कि सेमीकंडक्टर की दुनिया से जुड़े लोगों का नाता डायोक से जरूर पड़ता है। डायोक में एनर्जी सिर्फ एक डायरेक्शन में जाती है। लेकिन, भारत के सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में स्पेशल डायस लगे हुए हैं। यहां हमारी एनर्जी दोनों डायरेक्शन में जाती है। आपके मन में आएगा कैसे? तो यह इंट्रेस्टिंग है। आप निवेश करते हैं और वैल्यू क्रिएट करते हैं। वही सरकार आपको स्टेबल पॉलिसी और इज ऑफ डूइंग बिजनेस देती है।

आप सही समय पर सही जगह

पीएम मोदी ने आयोजन में आए हुए निवेशक और प्रदर्शकों से कहा कि आप सही समय पर सही जगह पर हैं। Cheeks are never down in 21st century India… सिर्फ इतना ही नहीं, आज का भारत दुनिया को भरोसा देता है कि When the cheeks are down you can bet on India. उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का 8वां देश है, जहां ग्लोबल सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री से जुड़ा यह भव्य आयोजन हो रहा है। मैं कह सकता हूं कि This is the right time to be in India. 

पीएम ने बताया आज के भारत का मंत्र 

पीएम ने कहा कि आज के भारत का मंत्र है इनक्रिजिंग द नंबर्स ऑफ चिप प्रोड्यसिंग इन इंडिया। (Increasing the numbers of chip producing in India.) इसलिए हमने सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने के लिए बहुत कदम उठाए हैं। भारत में सेमीकंडक्टर फैसिलिटी लगाने में 50 प्रतिशत योगदान भारत सरकार और राज्य सरकारें अपने स्तर से कर रही हैं। भारत की टेक ओरिएंटेड सोसाइटी बहुत यूनिक है। 

चिप का मतलब सिर्फ टेक्नोलॉजी नहीं 

पीएम मोदी ने कहा कि भारत के लिए चिप का मतलब टेक्नोलॉजी भर नहीं है। हमारे लिए यह करोड़ों एक्सीपिरियंस को पूरा करने का माध्यम है। आज भारत चिप का बहुत बड़ा कंज्यूमर है। इसी चिप पर हमनें दुनिया का सबसे बेहतरीन डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर बिल्ट किया है। भारत में लास्ट मैन डिलिवरी सुनिश्चित करने में आज यह छोटी सी चिप बड़े-बड़े काम आ रही है।

पीएम ने बताई 3D की पावर 

पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने वन ट्रिलियन रुपये का स्पेशल रिसर्च फंड भी बनाया है। इससे सेमी कंडक्टर और साइंस सेक्टर में इनोवेशन का दायरा बहुत तेजी से बढ़ने वाला है। हम सेमी कंडक्टर से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर पर बहुत फोकस कर रहे हैं। 85 हजार टेक्निशियन-इंजीनियर से सेमी कंडक्टर वर्कशॉप तैयार हो रही है। 

डिजाइनिंग की दुनिया में 20 प्रतिशत योगदान भारत का 

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के डिजाइनर और उनके जबरदस्त टैलेंट को आप भली-भांति जानते हैं। डिजाइनिंग की दुनिया में 20 प्रतिशत योगदान भारत करता है। इसका निरंतर विस्तार हो रहा है। हम 85 हजार टेक्निशियन-इंजीनियर और RND एक्सपर्ट की सेमीकंडक्टर वर्कशॉप तैयार कर रहे हैं। 

स्टूटेंड्स बनेंगे  सेमी कंडक्टर इंडस्ट्री की रीढ़

पीएम मोदी ने कहा कि भारत का फोकस अपने स्टूटेंड्स और प्रोफेसर्स को सेमी कंडक्टर इंडस्ट्री की रीढ़ बनाने पर है। कल ही अनुसंधान नेशनल रिसर्च फाउंडेशन की पहली बैठक हुई है। इस फाउंडेशन से भारत के रिसर्च इको सिस्टम को एक नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी। डिजिटल इंडिया मिशन का लक्ष्य देश को पारदर्शी, प्रभावी और लीकेज फ्री गर्वनेंस देना था। आज हम इसका अनुभव कर रहे हैं।

Copyright Disclaimer Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing. Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.

सौजन्य से ट्रिक सिटी टुडे डॉट कॉम

Source link

Back to top button