दिल्ली – Haryana Elections : प्रभारी रहते पीएम मोदी ने हरियाणा में तैयार की थी भाजपा की मजबूत नींव, नतीजा सामने – #INA

जीत की हैट्रिक के साथ हरियाणा भी मध्य प्रदेश, गुजरात की तरह भाजपा के सबसे मजबूत किलों में शुमार हो गया। लेकिन कम ही लोगों को पता होगा कि इसकी नींव मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छह साल तक राज्य का प्रभारी रहने के दौरान तैयार की थी। उनके प्रभारी रहते ही पार्टी ने 1999 के लोकसभा चुनाव में इनेलो के साथ मिलकर सूबे में कांग्रेस का सूपड़ा साफ किया था। उस समय भी मोदी ही प्रभारी थे जब भाजपा ने बंसीलाल की हरियाणा विकास पार्टी के साथ पहली बार राज्य में सत्ता का स्वाद चखा।

मोदी 1995 में हरियाणा प्रभारी बने थे और 7 अक्तूबर, 2001 को बतौर सीएम गुजरात की कमान संभालने तक उन्होंने यह दायित्व निभाया। हरियाणा के प्रभारी रहते उन्होंने पूर्व सैनिकों के मामले में पार्टी को आक्रामक रुख अपनाने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने पार्टी का आधार खड़ा करने के लिए अगड़ा, पिछड़ा, पंजाबी, वैश्य के नए सामाजिक समीकरण की नींव रखी। मोदी जब 2014 में पीएम बने तब पार्टी ने पहली बार सूबे में अपने दम पर बहुमत हासिल करने का चमत्कार कर दिखाया।

अपने दम पर . बढ़ने का फैसला : एक समय ऐसा था जब हरियाणा में पार्टी दूसरे दलों पर आश्रित थी। कभी पार्टी हरियाणा विकास पार्टी तो कभी इनेलो के भरोसे रहती थी। हालांकि पीएम बनने के बाद मोदी ने पार्टी को अपने दम पर . बढ़ाने का फैसला किया। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उस हरियाणा जनहित कांग्रेस से पार्टी का गठबंधन टूटा, जिसे पार्टी सीएम पद देने का फैसला कर चुकी थी। इसके अपेक्षित परिणाम आने के बाद आज पार्टी ने राज्य में खुद को अजेय साबित किया है। 

मोदी ने बाबू देवीदास के लिए किया था प्रचार

हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा के बीच मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी की एक पुरानी फोटो वायरल हुई। इसमें वह भाजपा व इनेलो के साझा प्रत्याशी देवीदास के लिए चुनाव प्रचार करते दिख रहे हैं। मोदी तब आम कार्यकर्ता थे। मोदी आर्काइव नाम के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से साझा की गई इस फोटो में देखा जा सकता है कि व अन्य नेताओं के साथ मंच पर बैठे हुए हैं। बाबू देवीदास  सोनीपत से तीन बार विधायक रहे थे।




Credit By Amar Ujala

Back to top button