गालब्लैडर पथरी का दुर्लभ मामला:महिला के गॉलब्लेडर से डाक्टरों ने निकालीं 1170 पथरियां, कई साल से हो रहा था दर्द, अल्ट्रासाउंड कराने पर पता चला

डाक्टरों ने एक महिला के गॉलब्लेडर से 1170 से अधिक पथरियां निकालीं। महिला चनपऱ्ीत को कई साल से पेट में दर्द की शिकायत थी। ऐसे में जब भी दर्द होता तो वह पेनकिलर खा लेती थीं। कुछ दिन पहले जब पेट में ज्यादा दर्ज हुआ तो परिजन उन्हें फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हॉस्पिटल लेकर आए। यहां अल्ट्रासाउंड करने पर पता चला कि उनके गालब्लेडर में कई पथरियां हैं। डाक्टर ने आपरेशन कराने के लिए कहा तो महिला ने दिवाली बाद की बात कही। डाक्टर ने जब कहा स्थिति गंभीर है तो वह आपरेशन के लिए राजी हो गईं। 36 वर्षीय चनपऱ्ीत के गालब्लेडर से 1170 पथरियां निकाली गईं। डा. बीडी पाठक डायरेक्टर, जनरल सर्जरी, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम ने इस सर्जरी को अंजाम दिया। मरीज की हालत ठीक होने पर अगले दिन उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। डा. पाठक ने बताया कि मरीज को 2-3 दिन से पेट मंे ज्यादा दर्द की शिकायत होने पर उसे अस्पताल लाया गया। मरीज का अल्ट्रासाउंड करने पर पता चला कि गाल ब्लैडर में कई पथरियां हैं। इनमें से कई पथरियां पित्त की नली में चली गई हैं। इससे मरीज को पैंक्रियाइटिस की शिकायत भी हो चुकी थी। डॉक्टरों ने पित्त की नली से पथरियों को निकालने के लिए शुरू में एंडोस्कोपिक रेट्रोग्रेड कोलनजियोपैंक्रियोग्राफी (ईआरसीपी) प्रक्रिया अपनाई। इसके बाद सिंगल छेद कर लैपरोस्कोपिक सर्जरी से गालब्लेडर की सभी पथरियां निकालीं। डा. पाठक ने बताया कि यह ऐसा दुर्लभ मामला था, जिसमें मरीज के गालब्लेडर से 1170 से अधिक पथरियां निकाली गईं। उन्होंने कहा यदि समय पर मरीज का इलाज नहीं कराया जाता तो इन पथरियों के कारण उसे जॉन्डिस या पैंक्रियाज़ में सूजन और गालब्लेडर में छेद की समस्या हो सकती थी। उन्होंने कहा इस तरह समस्या की अनदेखी नहीं करनी चाहिए, क्योंकि इससे स्वास्थ्य संबंधी बड़ी समस्या पैदा हो सकती है। ऐसे में मरीज की मृत्यु तक हो सकती है।

Source link
यह पोस्ट सबसे पहले भस्कर डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने भस्कर डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है |

Back to top button