गोपाष्टमी:हरियाणा के राज्यमंत्री नागर बोले, सेवा से जनसेवा का मार्ग प्रशस्त होता है
श्री सिद्धदाता आश्रम की श्री नारायण गौशाला में गोपाष्टमी पर्व शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर हरियाणा सरकार के राज्यमंत्री राजेश नागर बतौर अतिथि पहुंचे। उन्होंने गौ पूजन। इसके बाद गोग्रास देकर सभी को गौसेवा करने की प्रेरणा दी। इस मौके पर श्रीमद् जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज भी मौजूद थे। राज्यमंत्री नागर ने कहा कि वह वर्षों से श्री सिद्धदाता आश्रम आते हैं और यहां की उत्तम व्यवस्थाओं से चकित हैं कि किस प्रकार कार सेवा के सहारे इतना बड़ा आश्रम संचालित होता है। आश्रम द्वारा बच्चों की शिक्षा, जरूरतमंदों का भोजन, भजन कीर्तन के साथ-साथ इतनी विशाल गौशाला का भी संचालन किया जाता है और कहीं भी किसी प्रकार की कोई कमर्शियल गतिविधि नजर नहीं आती। आश्रम के संस्थापक स्वामी सुदर्शनाचार्य महाराज ने वचन दिया था कि इस स्थान पर जो जिस भाव से आएगा उसे उसे भाव से धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की प्राप्ति होगी। जो सच भी साबित हो रहा है। वहीं वर्तमान स्वामी पुरुषोत्तमाचार्य महाराज का संपूर्ण जीवन भक्तों की भलाई में खर्च हो रहा है। वह सदा आश्रम की व्यवस्थाओं और भक्तों के कल्याण के लिए तत्पर रहते हैं। मैं जब भी यहां आता हूं तो मुझे परम आनंद की प्राप्ति होती है और गौशाला में आकर तो जो सुख प्राप्त होता है वह शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। नागर ने भक्तों से कहा कि आप लोग अपने जीवन का कुछ न कुछ समय गौशाला में अवश्य लगाएं। आप यहां गौसेवा करने के लिए आ सकते हैं। गौ ग्रास के लिए दान करने आ सकते हैं। इसके बाद आपके जीवन में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा हमारी सरकार भी गौ सेवा के लिए अनेक प्रकार के प्रकल्प चला रही है जिससे गौ सेवा को मजबूती प्राप्त हो रही है। हमने इसके लिए बाकायदा गौ सेवा आयोग की स्थापना की है। नागर ने गौओं को हरा चारा और गुड़ खिलाकर गौ सेवा की।
Source link
यह पोस्ट सबसे पहले भस्कर डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने भस्कर डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है |