J&K – JP Nadda in Jammu: जेपी नड्डा ने विधानसभा चुनाव में 50 प्लस का दिया लक्ष्य, आज पूर्व विधायकों से मंत्रणा – #NA

प्रदेश भाजपा की हुई दो दिवसीय विस्तारित कार्यसमिति की बैठक में पार्टी कैडर को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पूरी ताकत के साथ तैयार रहने पर जोर दिया गया है। इसके लिए मोदी सरकार की दस साल की उपलब्धियों को लोगों के बीच पहुंचाने को कहा गया है। 

सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाएगा। बैठक में सामाजिक और राजनीतिक प्रस्ताव रखने के साथ जम्मू कश्मीर के मौजूदा परिदृश्य पर चर्चा की गई।

मिश्रीवाला के एक पैलेस के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सभागार में शनिवार को हुई कार्यसमिति की बैठक के समापन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमें आगामी विधानसभा चुनाव में . बढ़ना है और 100 में से 100 नंबर लाने है। 

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से हर घर तक पहुंचकर पार्टी को मजबूत बनाने को कहा। हम साफ नीयत के साथ . बढ़ रहे हैं। जम्मू कश्मीर में कमल को खिलाना है। जम्मू कश्मीर में पार्टी 50 प्लस के लक्ष्य को लेकर काम कर रही है। प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र रैना ने कहा कि लोकसभा चुनाव के जिन क्षेत्रों में पार्टी कमजोर रही है, वहां मजबूती के साथ . बढ़ेंगे। 

पार्टी सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में अपने उम्मीदवारों को उतारने के लिए काम करेगी। केंद्रीय मंत्री व जम्मू कश्मीर के चुनाव प्रभारी जी किशन रेड्डी ने जोर दिया कि जम्मू कश्मीर के सभी विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा को मजबूत बनाने के लिए काम किया जाएगा। वहीं, पार्टी ने कश्मीर केंद्रित विस सीटों पर जीत संभावित निर्दलीय उम्मीदवारों की तलाश करने के संकेत दिए हैं।


कोर ग्रुप की बैठक में भी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर मंथन

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई कोर ग्रुप की बैठक में भी विधानसभा चुनाव की रणनीति पर मंथन किया गया। इसमें आम लोगों तक पहुंच बनाने तथा मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर नजर रखते हुए ज्यादा से ज्यादा मतदाता बनाने पर जोर दिया गया। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से 50 प्लस सीट लेने के लिए पूरी ताकत झौंक देने का आह्वान किया। रविवार को जेपी नड्डा ने पार्टी पूर्व विधायकों एवं मंत्रियों के साथ चर्चा की।

सूत्रों ने बताया कि बैठक में चुनाव के मद्देनजर पार्टी के कार्यक्रमों पर भी चर्चा की गई। इसमें शक्ति केंद्रों तथा बूथों की सक्रियता पर जोर दिया गया। विभिन्न मोर्चों व प्रकोष्ठों की भूमिका बढ़ाने तथा वरिष्ठ व संभ्रांत लोगों से भी मिलने जुलने का कार्यक्रम तय करने को कहा गया। यह तय किया गया कि सभी कार्यक्रम 20-22 अगस्त से पहले पूरे कर लिए जाएं ताकि चुनाव की घोषणा होने के साथ ही पार्टी पूरी तरह तैयार दिखे।

जम्मू कश्मीर को भाजपा का पहला मुख्यमंत्री देंगे-  रैना

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष रवींद्र रैना ने पार्टी कार्यकर्ताओं को जम्मू-कश्मीर को भाजपा का पहला मुख्यमंत्री दिलाने का संकल्प लेने को कहा है। हम अपने दम पर सभी सीटों पर लड़कर बेहतर नतीजे लाएंगे।

कांग्रेस और नेकां ने वोट बैंक की राजनीति के लिए लोगों का शोषण किया। हमारा संकल्प अपने दम पर अगली सरकार बनाने और भाजपा का मुख्यमंत्री बनाने का है और हमें इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए मिलकर काम करना होगा। भाजपा ने दिल और दिल्ली की दूरी को पाटने का काम किया है। हम पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को भी वापस लेंगे।


अगले तीन से चार माह के लिए रोडमैप तैयार करेंगे- रेड्डी

केंद्रीय मंत्री व भाजपा के जम्मू कश्मीर के चुनाव प्रभारी जी किशन रेड्डी ने केंद्र में एनडीए के नेतृत्व वाली तीसरी सरकार के गठन के बाद अगले तीन से चार महीनों के लिए रोडमैप तैयार किया जाएगा।

देश में हर जगह ऐसी बैठकों की योजना बनाई गई है और हम लोकसभा परिणामों की विस्तृत समीक्षा कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं से फीडबैक ले रहे हैं। भाजपा जम्मू-कश्मीर में पिछले 10 वर्षों में हासिल की गई अपनी उपलब्धियों को उजागर करेगी। हम जम्मू और कश्मीर में भाजपा के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा करेंगे। वहीं, जेपी नड्डा का रविवार की दोपहर को एम्स विजयपुर का निरीक्षण करना प्रस्तावित है।

यह पोस्ट सबसे पहले अमर उजाला डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने अमर उजाला डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में अमर उजाला डॉट कोम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on live amar ujala.Source link

Back to top button