J&K – Jammu: नियंत्रण रेखा पर बारूदी सुरंग में विस्फोट, सेना का जवान और दो पोर्टर घायल – #NA
भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर सावजियां सेक्टर में बारूदी सुरंग में विस्फोट हो गया। इसकी चपेट में आकर सेना का एक जवान और दो पाेर्टर घायल हो गए हैं। तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद पुंछ नगर स्थित सेना के 425 फील्ड एंबुलेंस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
Trending Videos
घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इनकी पहचान हवलदार इंद्रजीत सिंह, पोर्टर शकील हुसैन और नीरज चौधरी के रूप में हुई है। सूत्रों के अनुसार बुधवार दोपहर बाद 2.30 बजे पुंछ के सावजियां सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर फेंसिंग के . अग्रिम क्षेत्र में एक चौकी से दूसरी चौकी पर जा रहे सेना के जवान और पोर्टर रास्ते में बारूदी सुरंग की चपेट में आ गए। गौरतलब है कि नियंत्रण रेखा पर दुश्मन की घुसपैठ रोकने के लिए बारूदी सुरंगें बिछाई गई हैं। बरसात में ये सुरंगे भूस्खलन से अपने स्थान से हिल जाती हैं। इनके बारे में जानकारी न होने के कारण कई बार विस्फोट हो जाते हैं।
यह पोस्ट सबसे पहले अमर उजाला डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने अमर उजाला डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में अमर उजाला डॉट कोम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on live amar ujala.Source link