J&K – Reasi: चुनाव कर्मियों का वाहन खाई में गिरा, सुरक्षाकर्मी सहित दो की मौत, जोनल मजिस्ट्रेट को आईं हल्की चोटें – #NA

चुनावी ड्यूटी के लिए तहसील मुख्यालय माहौर से गुलाबगढ़ की शाडोल जोन की तरफ जा रहा एक वाहन खाई में गिर गया। हादसे में एक सुरक्षाकर्मी और वाहन के चालक की मौत हो गई, जबकि वाहन में सवार जोनल मजिस्ट्रेट घायल हो गए। 

बताया जाता है कि टाटा सूमो का चालक (जेके11ए3907) माहौर से जोनल मजिस्ट्रेट अजय कुमार को लेकर निकला। वाहन में उनके साथ सुरक्षाकर्मी था। वह टुकसन के पास पहुंचे थे कि एक मोड़ पर वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। इस दौरान मजिस्ट्रेट अजय कुमार वाहन के बाहर गिर गए। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने बचाव कार्य शुरू किया। 


कड़ी मशक्कत के बाद सभी को मुख्य मार्ग तक लाया गया। हालांकि तब तक सुरक्षाकर्मी और वाहन चालक की मौत हो चुकी थी। मृतकों की पहचान जावेद अहमद (वाहन चालक) निवासी खोड़ गुलाबगढ़, जबकि सुरक्षाकर्मी एजाज खान निवासी बुद्धल जिला राजोरी के रूप में हुई है। घायल अजय कुमार रियासी के सीला के रहने वाले हैं। उन्हें मामूली चोटें आई हैं। बताया जाता है कि खाई में गिरने के बाद सूमो के परखच्चे उड़ गए।

यह पोस्ट सबसे पहले अमर उजाला डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने अमर उजाला डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में अमर उजाला डॉट कोम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on live amar ujala.Source link

Back to top button