J&K – भाजपा को हैट्रिक की उम्मीद: अखनूर में बदलते माहौल में बीजेपी ने कसी कमर, 2008 और 2014 में BJP ने जीती थी सीट – #NA
जम्मू से करीब 32 किमी दूर अखनूर पूरे देश की सियासत में चर्चा में रहता है। भारत और पाकिस्तान दोनों के लिए महत्वपूर्ण चिनाब नदी इसको जम्मू की सभी विधानसभाओं से अलग बनाती है। यही वजह है कि चिनाब नदी का पुल पार करते ही यहां की फिजा पूरी तरह बदल जाती है। चिनाब नदी पर बने स्टील के पुल की निगरानी करते सेना के जवान जहां सरहदों के सुरक्षित होने का अहसास करा देते हैं। वहीं हालिया बनी सड़कें अखनूर के विकास की गवाही देती हैं। वहीं, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी पाकिस्तान पर निशाना साधा।
जम्मू से अखनूर जाते समय हाईवे के बाद चिनाब नदी के पुल के ऊपर से गुजरना होता है। यहां से गुजरते समय लोगों से बात हुई तो उनमें से एक मनमोहन सिंह ने बताया कि चिनाब पर एक नया पुल बन रहा है। जब यह तैयार हो जाएगा तो स्टील के पुल पर निर्भरता कम हो जाएगी। बस अब चुनाव होने के बाद नई सरकार इसे जल्दी से पूरा करा दे। सेना जब एक-दो घंटे के लिए इस पुल को बंद करती है तो पांच किमी का चक्कर काटकर आना पड़ता है।
अखनूर कस्बे में मतदाताओं का कहना था कि सभी को मालूम है कि कुल तीन प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। बसपा का अपना वोट बैंक है। असली लड़ाई भाजपा और कांग्रेस की बीच ही रहेगी। यहां बातचीत में एक और बात सामने आई कि अखनूर के ग्रामीण इलाके में भले ही अभी विकास का इंतजार कर रहे हों, लेकिन अखनूर में अब दूसरे शहरों की तरह ग्लैमर आने लगा है। यही वजह है कि यहां कई ब्रांड के शोरूम हैं। युवा अमित ने बताया कि हम क्यों पीछे रहें। अब बदलते समय के साथ भी तो चलना है।
भाजपा की हैट्रिक के लिए अमित शाह खुद पहुंचे
अखनूर सीट पहले अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित थी। ऐसे में यहां से सामान्य वर्ग के विधायक योगेश शर्मा को अपनी सीट छोड़नी पड़ी। भाजपा ने अब यहां से मोहनलाल भगत को टिकट देकर चुनाव में उतारा है। वहीं कांग्रेस ने अशोक कुमार भगत को टिकट दिया है। बसपा ने चित्र मनू को उतारा है। यहां अब भी जगह-जगह 2014 में जीते पूर्व विधायक योगेश शर्मा के पोस्टर-बैनर लगाकर भाजपा अपने प्रत्याशी को जिताने का प्रयास कर रही है। अखनूर सीट का इतिहास अपने विधायक को बदलने का रहा है। 2008 में कांग्रेस की टिकट पर शाम लाल शर्मा यहां से जीते थे। अब भाजपा यहां से हैट्रिक की उम्मीद में उतरी है। खुद पिछले दिनों अमित शाह यहां चुनावी सभा कर चुके हैं।
मतदाता
कुल-95265
पुरुष-48903
महिलाएं-46360
ट्रांसजेंडर-02
क्षेत्र के मुद्दे
– स्थानीय बाजार में सुविधाएं
– सेना की भर्ती नियमित हो
– बढ़ता प्रदूषण और गंदगी
दास साल में क्या मिला
– चिनाब नदी पर निर्माणाधीन पुल
– आतंकी वारदातों से सुरक्षा
– सड़कों की हालत सुधरी
अगर पाकिस्तान ने मैत्रीपूर्ण संबंध बनाए रखे होते तो भारत उसे बड़ा बेलआउट पैकेज देता- राजनाथ सिंह
यह पोस्ट सबसे पहले अमर उजाला डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने अमर उजाला डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में अमर उजाला डॉट कोम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on live amar ujala.Source link