J&K – J&K Election Exit Poll: बीजेपी नेताओं का दावा, बोले- आएगी तो भाजपा ही, पढ़ें अन्य पार्टियों के दावे – #NA
Exit Poll in Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर की 90 सीटों पर तीन चरणों में मतदान हुआ था। जिसके बाद आज पांच अक्तूबर को शाम साढ़े छह एग्जिट पोल आने शुरू हो गए। सभी 90 सीटों पर एग्जिट पोल के अनुमान सामने आ गए हैं। अब आठ अक्तूबर को परिणाम आएंगे।
सर्वे एजेंसियों ने अपने एग्जिट पोल जारी कर दिए हैं। इसमें आजतक सी वोटर, पीपल्स पल्स, एक्सिस माय इंडिया और गुलिस्तान न्यूज ने भी एग्जिट पोल जारी कर दिया है। इंडिया टूडे आजतक सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, भाजपा को 27-32, कांग्रेस+ को 40-48 , पीडीपी को 06-12 और अन्य को 06-11 सीटें मिलने का अनुमान है।
एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, भाजपा को 24-34, कांग्रेस-एनसी को 35-45, पीडीपी को 04-06 और अन्य को 08-23 सीटें मिलने का अनुमान है। पीपल्स पल्स सर्वे एजेंसी के एग्जिट पोल के मुताबिक, भाजपा को 23-27, कांग्रेस प्लस- 46-50, पीडीपी को 07-11 और अन्य को 04-06 सीटें मिल रही हैं। इसके अलावा चौथी एजेंसी गुलिस्तान न्यूज के मुताबिक, भाजपा को 29, कांग्रेस-एनसी को 34, पीडीपी को 06 और अन्य को 21 सीटें मिलने का अनुमान है।
यह पोस्ट सबसे पहले अमर उजाला डॉट कोम पर प्रकाशित हुआ हमने अमर उजाला डॉट कोम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में अमर उजाला डॉट कोम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on live amar ujala.Source link