एमपी- अधजला शव मिला, अंतिम संस्कार भी हुआ… फिर एक मैसेज से जिंदा हो गई महिला; जानें मामला – INA

मध्य प्रदेश की रहने वाली एक महिला ने नोएडा में अपने खाते से पैसे क्या निकाले वह जिंदा हो गई. जी हां…. आपने सही पढ़ा. जिस महिला का उसके घरवालों ने अंतिम संस्कार कर मृत्यूभोज भी दे दिया था, वह महिला असल में नोएडा में जॉब कर रही थी. जब परिजनों और पति को इस बात की जानकारी हुई तो वह भी हैरान रह गए. पुलिस ने महिला को उसके नोएडा के ऑफिस से गिरफ्तार कर लिया.

ये अतरंगी मामला मध्य प्रदेश के भिंड जिले के गोहद के मौ थाने का है. यहां की रहने वाली एक शादीशुदा महिला का उसके पति से आए दिन झगड़ा होता था. महीनेभर पहले महिला ने अपने पति के सगे भांजे पर रेप का मामला भी दर्ज करवाया था. इसी बीच मौ थाना पुलिस को एक महिला का अधजला शव मिला. पुलिस ने शव के बारे में पड़ताल की तो महिला के परिजनों ने उसे पहचान लिया. इलाके के एक परिवार ने महिला के शव की शिनाख्त की और उसका अंतिम संस्कार कर मृत्यूभोज भी दे दिया.

बैंक के मैसेज से हुआ खुलासा

मायके वालों ने महिला के ससुराल वालों पर महिला के कत्ल का इल्जाम लगाया. साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी. इसी बीच एक दिन पति के फोन पर एक मैसेज आया. पति ने मैसेज खोला तो वगह हैरान रह गया. मैसेज में मृत महिला के लाडली बहना स्कीम वाले खाते से पैसे निकाले गए थे. ये पैसे किसी ने मथुरा के कियोस्क से निकाले थे. जिस खाते से पैसे निकाले गए थे उस खाते से पति का मोबाइल नंबर लिंक था.

जिंदा मिली महिला

पति ने इस बात की जानकारी तुरंत पुलिस को दी. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पड़ताल शुरू की. जांच में सामने आया की मथुरा के कियोस्क सेंटर से खाताधारक ने अपने फिंगरप्रिंट का इस्तेमाल कर के पैसे निकाले थे. पुलिस ने बैंक की सीसीटीवी फुटेज निकाली तो हैरान रह गई. फुटेज में महिला जिंदा दिखी. पुलिस ने महिला की लोकेशन के आधार पर पीछा किया तो नोएडा की एक मोबाइल पैकिंग कंपनी में महिला काम करती मिली. महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस पूछताछ में महिला ने उगला सच

पूछताछ में महिला ने बताया की वह शादी नहीं करना चाहती थी. उसकी शादी जबरदस्ती करवाई गई. इसलिए महिला की उसके पति से भी नहीं बनती थी. महिला के दो बच्चे हैं, लेकिन उसने उनको भी छोड़ दिया. महिला के एक बेटा और एक बेटी है, जिसे उसने छोड़ दिया. वह नोएडा आ गई और यहां एक कंपनी में काम करने लगी. पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है की जो शव उसे मिला था और जिसका अंतिम संस्कार किया वह शव आखिर किसका है और महिला की मौत कैसे हो गई.


Source link

Back to top button