एमपी – MP Weather Forecast: आकाशीय बिजली का कहर, 7 लोगों की मौत, IMD ने जारी किया अलर्ट #INA
MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर शुरू हो चुका है. मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले चार दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं, प्रदेश के कई जिलों में बारिश का रेड अलर्ट तो कहीं येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. IMD रिपोर्ट की मानें तो भारी बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की संभावनाएं जताई गई है. वहीं, बीते 24 घंटे में प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से सात लोगों की मौत की खबर सामने आई है. मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है तो वहीं कई हिस्सों में अभी भी लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं.
मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया बारिश का अलर्ट
आपको बता दें कि राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. जिसमें सीहोर, नर्मदापुरम, देवास, बैतूल, छिंदवाड़ा, खरगोन शामिल है. इसके अलावा इंदौर, उज्जैन, जबलपुर में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें- Microsoft Server Down: हवाई यात्रा में आ रही परेशानी, तो इन नंबरों पर करें संपर्क.. जानिए क्या बोले आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव
आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत
मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटे में 7 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में एक 9 साल के बच्चे की भी मौत हो गई. वहीं, एक 35 और एक 36 साल की महिला भी आकाशीय बिजली से बुरी तरह झुलस गईं, जिनका इलाज चल रहा है.
प्रदेश के कुछ जिलों में झमाझम बारिश तो कहीं पड़ा है सूखा
एमपी के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है तो वहीं कुछ जिले ऐसे भी हैं, जहां लोग अब तक बारिश का इंतजार कर रहे हैं. दरअसल, गुजरात के साउथ के हिस्सों में और सौराष्ट्र के ऊपर साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम प्रभावी रूप से बना हुआ है और इसका असर एमपी में देखने को मिल रहा है.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर, News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:
HIGHLIGHTS
- एमपी में आकाशीय बिजली का कहर
- 7 लोगों ने गंवाई जान
- मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.