एमपी- Ujjain: नाना से मिलने आया, मूसल से कूंच कर दी हत्या; आरोपी नाती जेवर लेकर फरार – INA
उज्जैन की महाकाल थाना पुलिस एक हत्या की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है, जिसमें नाती द्वारा ही नाना की मुसल से सिर कुचलकर हत्या करने की बात सामने आ रही है. पुलिस इस हत्याकांड को सुलझाने के लिए FSL और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट को खंगाल रही है. वहीं, पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरे की भी जांच कर रही है, जिससे कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके.
महाकाल थाना क्षेत्र के राम द्वारा धर्मशाला के पास मोहनलाल शर्मा (64) घर पर ही कई सालों से एक दुकान चला रहे थे. शुक्रवार दोपहर पुलिस को सूचना मिली की मोहनलाल शर्मा की हत्या हो गई है. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि किचन के अंदर एक वृद्ध आदमी की खून से सनी लाश पड़ी हुई थी. पुलिस ने घटनास्थल पर देखा तो एक खून लगा मूसल भी पड़ा हुआ था.
मृतक का नातियों से हुआ था विवाद
महाकाल थाना प्रभारी अजय वर्मा ने बताया कि हत्या के इस मामले को सुलझाने के लिए तुरंत FSL टीम को बुलाया गया और मोहनलाल के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया. थाना प्रभारी का कहना है कि जांच के दौरान पता चला कि गुरुवार रात मोहनलाल के घर राजस्थान में रहने वाले उनके नाती आए थे. मोहनलाल और नातियों के बीच किसी बात को लेकर विवाद भी हुआ था.
हत्या के बाद आभूषण लेकर फरार हुए हत्यारे
रात में विवाद के बाद से मृतक के नाती मौके से फरार हो गए. वहीं, घर पर रखे आभूषण भी गायब हैं. पुलिस हत्या के बाद दोनों नातियों की तलाश कर रही है. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मोहनलाल चार साल पहले ही नगर निगम से रिटायर हुआ था. वह नगर निगम में कर्मचारी के रूप में काम करता था. मृतक ने दो शादियां की हैं, जिसमें से उसकी पहली पत्नी की मौत हो चुकी है.
हत्या के बाद फरार हुए दोनों नाती
पहली पत्नी की मौत के बाद वह भीलवाड़ा की रहने वाली एक महिला के साथ सालों से हरसिद्धि मंदिर के पीछे स्थित मकान में रह रहा था. घटना के समय वह घर पर अकेला था और उसकी पत्नी रक्षाबंधन मनाने के लिए भीलवाड़ा गई हुई थी. शायद इसी बात का फायदा उठाते हुए आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. पुलिस को इस मामले में सुराग मिले हैं कि नाना मोहनलाल की हत्या करने के बाद उनके नाती राजस्थान निंबाखेड़ा की और भाग गए हैं.
पुलिस तो वैसे इस मामले में अभी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है, लेकिन सूत्र बताते हैं कि निंबाहेड़ा पुलिस ने इन हत्यारों को चुराए हुए आभूषणों के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इन हत्यारों को जल्द ही महाकाल थाने की टीम उज्जैन लेकर आएगी, जहां पर हत्यारों से यह जानकारी जुटाई जाएगी कि आखिर क्या कारण थे कि उन्होंने अपने नाना की बेरहमी से हत्या कर डाली.
Source link