एमपी- MP: ट्रक का टायर चढ़ा, चकनाचूर हुई कार… बॉडी काटकर निकालनी पड़ी लाशें – INA
मध्य प्रदेश के सागर जिले में जटाशंकर के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है. तेज रफ्तार ट्रक कार के ऊपर चढ़ गया. इस हादसे में कार सवार पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि कार चलाने वाले ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया है. ड्राइवर को कार से निकालकर इलाज के लिए भेजा है. यह जैन परिवार सागर में हॉस्पिटल में भर्ती अपने रिश्तेदार को देखने गए हुए थे.
जानकारी के मुताबिक यह हादसा सागर-गढ़ाकोटा रोड पर जटाशंकर के पास शुक्रवार शाम को हुआ है. हादसे में एक तेज रफ्तार ट्रक का पहिया कार के ऊपर चढ़ गया जिसमें कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. कार के अंदर जैन परिवार बैठा हुआ था जो कि सागर से लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि जैन परिवार का कोई रिश्तेदार सागर में भर्ती है और उसे ही देखने के लिए पूरा परिवार गया था. लौटते वक्त यह भीषण हादसा हुआ है.
हादसे में मृत परिवार परसोरिया का रहने वाला है. इस हादसे में 38 साल के सुरेश चंद जैन, निधि जैन उम्र 35 साल, प्रभा जैन 55 साल, नैंसी जैन उम्र 27 साल, उत्कर्ष उम्र 4 साल की मौके पर ही मौत हो गई है. इस हादसे में कार चला रहा परसोरिया का ही रहने वाला बबलू खान गंभीर रूप से घायल है उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया है. हादसा इतना भीषण था कि कार की बॉडी को काटकर मुश्किल से शवों को बाहर निकाला जा सका है.
रिश्तेदार को देखने गए थे सागर
बताया जा रहा है कि जैन परिवार के रिश्तेदार मृतका नैंसी के पिता बंसल हॉस्पिटल में भर्ती हैं और उनका इलाज चल रहा है. उन्हें ही देखने के लिए नैंसी के जेठ, सास, जेठानी और नैंसी का चार साल का बेटा गए हुए थे. सागर से ही यह परिवार अपने घर के लिए परसोरिया लौट रहा था. उसी वक्त यह हादसा हुआ है. हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई. पुलिस ने जेसीबी को बुलाकर ट्रक के पहिये को कार से हटवाया और कार की बॉडी काटकर अंदर से शवों को बाहर निकाला है. परिजनों की जानकारी दे दी गई है.
रिपोर्ट – अमित अग्रवाल / सागर
Source link