एमपी- युवक को मारा-पीटा, पैसे छीने, फिर 5 बदमाशों ने की पेशाब… जबलपुर में सीधी जैसा कांड – INA

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में हुए पेशाब कांड के बाद अब संस्कारधानी जबलपुर में भी पेशाब कांड का एक मामला सामने आया है. यहां पांच बदमाशों ने एक युवक को रोक कर पहले तो उसके साथ बेरहमी से मारपीट की, फिर झाड़ियां में ले जाकर उसके ऊपर पेशाब कर दिया. बदमाशों के चंगुल से छूटने के बाद पीड़ित युवक पुलिस थाने पहुंचा और पूरे मामले की जानकारी दी. युवक की तहरीर पर पुलिस FIR दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुट गई. इसी दौरान मामले का एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गया. पुलिस अन्य चार आरोपियों की तलाश में जुटी है.

यह पूरी घटना 19 अगस्त की देर शाम की है. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गोरखपुर थाना क्षेत्र के आर्य समाज मंदिर के पास रहने वाला रवि प्रजापति टिफिन सेंटर का काम करता है. टिफिन देने के बाद पैसे की वसूली करके वह घर लौट रहा था, तभी रास्ते में शराब के नशे धुत पांच बदमाशों ने उसे रोक लिया और पैसे की डिमांड करने लगे. जब रवि प्रजापति ने इसका विरोध किया तो पांचों बदमाशों से उसे घेर लिया और लात-घूंसों से बेरहमी से मारपीट करने लगे. मारपीट करने के बाद बदमाश उसे घसीट कर झाड़ियों के पास ले गए, जहां उन्होंने उसके ऊपर पेशाब की और जेब में रखे 15 हजार रुपए और सोने की चेन भी छीन ली.

मारपीट का CCTV फुटेज आया सामने

इसके बाद पांचों बदमाश वहां से फरार हो गए. घटना के बाद पीड़ित रवि प्रजापति सीधे गोरखपुर पुलिस थाने पहुंचा और पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी. रवि ने बताया कि मारपीट करने वाले बदमाशों को वह जानता है. ग्रीन भाटरा, लवी भाटरा सहित उसके अन्य तीन साथियों ने उसके साथ मारपीट की और झाड़ियों के पास ले जाकर उसके ऊपर पेशाब कर दिया. रवि ने बताया कि पांचों क्षेत्र के कुख्यात बदमाश हैं. यह आए दिन किसी ने किसी के साथ मारपीट करते रहते हैं, लेकिन लोग इनके भय के कारण पुलिस में शिकायत नहीं करते. वहीं पीड़ित के साथ मारपीट का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें रवि प्रजापति पर पांचों बदमाश हमला करते नजर आ रहे हैं.

पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

वहीं एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि पीड़ित रवि की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मारपीट, गाली-गलौज की धारा एवं पीड़ित के ऊपर पेशाब करने की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. गोरखपुर पुलिस के द्वारा इस मामले में लवी भाटरा नाम के एक आरोपी को दबोच गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी चार आरोपी फरार हैं. इनकी तलाश के लिए दो टीमें गठित कर दी गई हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि यह बदमाश क्षेत्र के कुख्यात बदमाश हैं. इनके खिलाफ पूर्व में भी कई मामले दर्ज हैं. सभी का रिकॉर्ड खंगाल जा रहा है.


Source link

Back to top button