खबर मध्यप्रदेश – MP: आपस में भिड़े BJP विधायक और जिला उपाध्यक्ष, शोरूम का किराया बना वजह… जानें पूरा मामला – INA
शोरुम के किराए को लेकर पिछोर से बीजेपी विधायक प्रीतम लोधी और बीजेपी जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुदगल के बीच हुई तनातनी. बीजेपी जिला उपाध्यक्ष मुदगल ने अपना शोरूम टाटा मोटर्स को किराए पर दिया था. जिसके लिए दोनों के बीच 2025 तक का एग्रीमेंट हुआ था. मगर एग्रीमेंट का समय पूरा होने से पहले ही टाटा मोटर्स ने शोरुम को खाली करना शुरू कर दिया था. जिसकी वजह से जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुदगल ने शोरूम पर ताला जड़ दिया था.
मध्य प्रदेश के शिवपुरी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुदगल का ग्वालियर बाईपास पर एक शोरूम है. जिसे उन्होंने टाटा मोटर्स को किराए पर दिया था. इस शोरूम को ग्वालियर के डीलर समर्थ मोटर्स संचालित कर रहे थे. इस शोरूम को किराए पर देने से पहले ही दोनों के बीच एक एग्रीमेंट हुआ था. जिसमें बीजेपी जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुदगल ने शोरूम को जनवरी 2025 तक के लिए किराए पर दिया है, लेकिन इसी बीच समर्थ मोटर्स का नया शोरूम शिवपुरी के बड़ौदी पर बनकर तैयार हो गया है.
शोरूम पर जड़ा ताला
नया शोरूम तैयार होने के बाद समर्थ मोटर्स के संचालक ने बीजेपी जिला उपाध्यक्ष के शोरूम को खाली करना शुरू कर दिया. इधर भवन मालिक ने एग्रीमेंट के हिसाब से भुगतान और पिछले किराए की मांग को लेकर शोरूम में ताला डाल दिया था. जिसकी वजह से समर्थ मोटर्स की एक कार और कुछ अन्य समान शोरूम में ही बंद हो गया था. जिसके बाद समर्थ शोरूम के संचालक मुकेश अग्रवाल, पिछोर विधायक प्रीतम लोधी भारी पुलिस बल के साथ ताला लगे शोरूम पर पहुंचे.
BJP विधायक और BJP जिला उपाध्यक्ष के बीच हुई तनातनी
विधायक प्रीतम लोधी ने अपने ही सामने शोरूम का ताला तुड़वाया. जिसके बाद उसके अंदर खड़ी कार और अन्य सामानों को बाहर निकाला गया. इस दौरान बीजेपी विधायक और बीजेपी जिला उपाध्यक्ष के बीच तनातनी होनी शुरू हो गई थी. इस पूरे मामले पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष दिलीप मुद्गल ने कहा कि डीलर समर्थ मोटर्स ने एग्रीमेंट का पालन नहीं किया. साथ ही उसने पिछला किराया अभी तक नहीं दिया है.
भवन मालिक कर रहे थे अनावश्यक किराए की मांग
डीलर समर्थ मोटर्स के संचालक ने दबंगई दिखाते हुए विधायक और पुलिस की मदद से जबरन ताला तुड़वा कर शोरूम को खाली कराया है. इस मामले में समर्थ मोटर्स के संचालक मुकेश अग्रवाल का कहना है कि हमारा नया शोरूम बनकर तैयार हो गया है. हम अपने शोरूम की शिफ्टिंग कर रहे थे, लेकिन भवन मालिक अनुबंध के आधार पर अनावश्यक किराए की मांग कर रहे थे.
बुलाने पर पहुंचे थे विधायक
इस मामले में विधायक प्रीतम लोधी का कहना है कि समर्थ मोटर्स के संचालक मुकेश अग्रवाल उनको मिलने वाले है. इसलिए वह उनके बुलाने पर मिलने के लिए पहुंचे थे.
Source link