खबर मध्यप्रदेश – Jabalpur: जबलपुर में ऑटो के ऊपर पलटा ट्रक, एक बच्चे समेत 7 की मौत; 10 गंभीर घायल – INA

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में मझगवां थाना क्षेत्र के सिहोरा-मझगवां रोड पर बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक ऑटो के ऊपर हाइवा ट्रक पलटने से एक बच्चे समेत सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दरअसल, मजदूरों से भरे ऑटो के ऊपर हाइवा ट्रक पलट गया था. इससे एक बच्चे समेत सात की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में 10 लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. हादसे के बाद नाराज ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया, जिससे हाईवे पर दोनों तरफ भीषण जाम लग गया. फिलहाल पुलिस ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाने की कोशिश कर रही है.

बुधवार शाम मझगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत सिहोरा-मझगवां रोड एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें सात लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा मझगवां थाना क्षेत्र के सिहोरा-मझगवां रोड के नुंदी खम्हरिया में हुआ. शाम के समय बेलगाम तेज रफ्तार से भाग रहा एक हाइवा ट्रक मजदूरों से भरे ऑटो के ऊपर पलट गया. हादसे के चीख-पुकार मच गई. मौके पर पहुंचे लोगों ने पुलिस को सूचना देकर ऑटो में दबे लोगों को बाहर निकालना शुरू किया.

ग्रामीणों ने हाईवे को कर दिया जाम

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो गुस्साए स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया और उन्होंने स्टेट हाईवे पर जाम लगा दिया. घटना में मारे गए सात लोगों में तीन पुरुष, तीन महिलाएं और एक बच्चा शामिल था. हादसा उस वक्त हुआ जब सभी मजदूर इटारसी जा रहे थे, जहां से उन्हें सिहोरा स्टेशन से ट्रेन पकड़नी थी. मजदूरी के लिए ऑटो में सवार ये मजदूर प्रतापपुर के निवासी बताए जा रहे हैं.

ट्रक ड्राइवर की लापरवाही से हुआ हादसा!

स्टेट हाईवे पर हाइवा ट्रक ने तेज गति में आकर पहले मजदूरों की ऑटो को टक्कर मारी और फिर ऑटो के ऊपर ही पलट गया, जिससे यह भयंकर हादसा हुआ. घटना की सूचना मिलते ही मझगवां पुलिस मौके पर पहुंच गई और हादसे की जांच शुरू कर दी. साथ ही घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह दुर्घटना लापरवाही से हुई या किसी अन्य कारण से.

CM मोहन यादव ने हादसे पर जताया दुख

हादसे के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस दर्दनाक घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने मृतकों के परिजनों को संबल योजना के तहत चार-चार लाख रुपए और अतिरिक्त रूप से दो-दो लाख रुपए मुआवजे की घोषणा की. इस हादसे ने स्थानीय लोगों और प्रशासन को भी झकझोर कर रख दिया.


Source link

Back to top button