खबर मध्यप्रदेश – मध्य प्रदेश में दिल्ली के नांगलोई जैसा कांड, शराब भरी कार ने 2 पुलिसवालों को कुचला – INA

मध्य प्रदेश के सागर जिले के खुरई में शराब तस्करों ने पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ा दी. चेकिंग के दौरान जब अवैध शराब ले जाई जा रही थी तो पुलिस ने एक कार को रोकने की कोशिश की, तभी दूसरी कार ने दो पुलिसकर्मियों को कुचल दिया. इस घटना में दोनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, बाकी के तीन की तलाश की जा रही है.

एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि मंडी बामोरा से दो कारों से बड़ी मात्रा में अवैध शराब लाई जा रही है. सूचना मिलने पर पुलिस हरकत में आई और एक टीम ओढ़ामल तिराहे पर भेजी गई, लेकिन जब पुलिसवालों ने अवैध शराब ले जा रही गाड़ी को रोकने की कोशिश की तो गाड़ी के ड्राइवर ने मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों पर कार चढ़ा दी. दो दिन पहले ही दिल्ली के नागलोई में भी पुलिस कांस्टेबल को कार चालक ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

गाड़ी को रोकने का किया इशारा

पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो कुछ देर बाद संदिग्ध कार आती दिखाई दी. पुलिस ने ड्राइवर को गाड़ी रोकने का इशारा किया, लेकिन ड्राइवर ने स्पीड तेज कर दी. पुलिस ने बैरिकेड्स लगाए तो उसने कार खेत में उतार दी. यहां कार कीचड़ में फंस गई. पुलिस टीम उसकी तरफ लपकी तो पीछे से आ रही दूसरी कार ने उन्हें टक्कर मारी. इसमें कॉन्स्टेबल सतेंद्र निगम और दिनेश राय घायल हो गए. ड्राइवर गाड़ी को भगा ले गया. टीम ने खेत में फंसी कार के ड्राइवर को पकड़ लिया. कार से 50 हजार रुपए की 90 लीटर शराब जब्त की गई है.

भागते समय कार सवार लोगों ने पुलिस टीम की बाइक को टक्कर मारकर तोड़ दिया. वारदात में घायल कॉन्स्टेबल सतेंद्र निगम और दिनेश राय को प्राथमिक उपचार के बाद सागर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस इस मामले में पूछताछ कर रही है. पुलिस इसमें जानकारी जुटाने की कोशिश में लगी हुई है कि शराब की ये तस्करी कहां से की जा रही है और ये काम कितने बड़े स्तर पर हो रहा है? इस मामले में पुलिस ने एक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन अन्य लोगों की तलाश की जा रही है.

रिपोर्ट-अमित/ सागर


Source link

Back to top button