खबर मध्यप्रदेश – नाम रोशन कर रहे MP के खिलाड़ी… 69वें स्थापना दिवस पर CM मोहन यादव ने दी खेल परिसर की सौगात – INA

मध्य प्रदेश के 69वें स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को सौगात दी है. महाकाल की नगरी उज्जैन में नव निर्मित बहुउद्देशीय इनडोर खेल परिसर का शुभारंभ करते उन्होंने प्रदेशवासियों को बधाई दी, साथ ही दीपावली और गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने खेलों की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति की है. विभिन्न अंतराष्ट्रीय खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने मेडल जीते हैं.

डॉ. मोहन यादव ने कहा कि पीएम मोदी के कार्यकाल में खिलाड़ियों की डाइट, ट्रेनिंग, शिक्षा और वर्ल्ड क्लास इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास से नई खेल संस्कृति का उदय हुआ है. उन्होंने कहा कि खेलों से जीवन में परस्पर विश्वास, आत्मविश्वास और पुरुषार्थ जागृत होता है. प्रधानमंत्री मोदी ने खेल को जीवन का हिस्सा बनाकर स्वस्थ्य भारत का लक्ष्य बनाया है.

स्पोर्ट्स को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश ने नई शिक्षा नीति लागू कर स्पोर्ट्स को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया है. राज्य में अब स्पोर्ट्स टीचर्स व खिलाड़ियों के कोचेस को भी शिक्षकों के समान मौका दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि उज्जैन में जिम्नास्टिक, एथलेटिक, बास्केटबॉल, मलखंभ आदि खेलों का स्वर्णिम इतिहास रहा है. देश में आज मलखंभ खेल की बात आती है तो उसमें उज्जैन का नाम सर्व प्रथम आता है. उज्जैन में मलखंभ और जिम्नास्टिक अकादमी भी संचालित की जा रही है. उम्मीद है मालवा क्षेत्र के युवा खिलाडी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक अर्जित कर देश-प्रदेश का नाम रोशन करेंगे.

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की सरकार में भारत ने ओलंपिक खेलों में हॉकी में लगातार मेडल जीते हैं. राज्य के हॉकी खिलाड़ी श्री विकास भी पदक विजेता टीम का हिस्सा रहे हैं, उन्होंने इस उपलब्धि से प्रदेश को गौरवान्वित किया है. हॉकी व ध्यानचंद स्पर्धा को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने शीघ्र ही उज्जैन में एस्ट्रो टर्फ युक्त स्टेडियम की सुविधा प्रदान करने की घोषणा भी की.

क्षीरसागर स्टेडियम बनेगा बहुउद्देशीय परिसर

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि क्षीरसागर स्टेडियम को भी शीघ्र ही बहुउद्देशीय परिसर बनाया जाएगा. इसी के साथ उन्होंने जिले को सौगात देते हुए कहा कि विक्रम विश्वविद्यालय के मैदान पर शीघ्र ही विश्वस्तरीय क्रिकेट स्टेडियम बनाया जाएगा.

जिले में खेल विभाग का यह दूसरा वृहद खेल परिसर है. विभाग का पहला खेल परिसर, महानंदा खेल परिसर है, जिसमें इनडोर-आउटडोर खेल की सुविधा व स्वीमिंगपूल उपलब्ध है. नव निर्मित खेल परिसर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का एथलेटिक सिंथेटिक ट्रेक है तथा इसी परिसर में बहुउद्देशीय खेल परिसर है जिसमें बेडमिंटन, टेबल टेनिस, मलखंभ एरिना, शूटिंग, फुटबॉल मैदान, लॉन टेनिस कोर्ट, खिलाड़ियों की सुविधा के लिए प्लेयर्स लॉबी, आदि सुविधाओं के साथ अत्याधुनिक जिम की स्थापना की गई है. राजमाता विजयराजे सिंधिया खेल परिसर करीब 18 एकड़ भूमि में निर्मित है. इस खेल परिसर का निर्माण 11.43 करोड़ रुपए से हुआ है.




Source link

Back to top button