खबर मध्यप्रदेश – सीएम मोहन यादव ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से की मुलाकात, 20 नवंबर को होगी बड़ी बैठक – INA

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव गुजरात दौरे पर हैं. मंगलवार को उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से मुलाकात की. मुख्यमंत्री निवास अहमदाबाद में सीएम भूपेंद्र पटेल ने उनका स्वागत किया. बुधवार को अहमदाबाद में मुख्यमंत्री मोहन यादव गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गुजरात के मंत्रियों व अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक में हिस्सा लेंगे. बैठक में दोनों राज्यों में जन कल्याण से संबंधित महत्वपूर्ण चर्चा होगी.

भारत मंडपम पहुंचे सीएम मोहन यादव

इससे पहले सीएम मोहन यादव दिल्ली के भारत मंडपम पहुंचे. यहां उन्होंने विकसित भारत-2047 की थीम पर आयोजित 43वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2024 के अंतर्गत ‘मध्यप्रदेश मंडप’ में प्रदर्शित मध्य प्रदेश के हस्तशिल्प, हस्तकला और ODOP उत्पादों की प्रदर्शनी का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया.

सीएम के साथ मौजूद रहे ये नेता

उन्होंने प्रदेश की सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यम इकाइयों द्वारा स्व-सहायता समूहों, स्टार्ट-अप कारीगरों एवं शिल्पियों के उत्पादों का अवलोकन भी किया. इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री बहन सावित्री ठाकुर, कैबिनेट मंत्री चैतन्य कुमार कश्यपं, राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी व अन्य लोग मौजूद रहे.




Source link

Back to top button