खबर मध्यप्रदेश – MP: मुरैना में हुआ जबरदस्त धमाका, मलबे में तब्दील हुए 5 घर; 4 महिलाओं की मौत – INA

मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में देर रात एक घर में हुए ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई है. बताया जा रहा है कि मरने वालों में सभी महिलाएं हैं. यह घटना मंगलवार रात 12 से 1 के बीच की बताई जा रही है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और रेस्क्यू टीम ने 12 घंटे बाद रेस्क्यू का काम पूरा कर लिया है. वहीं, मौत की खबर का पता लगने के बाद से ही मृतकों के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने मामला दर्ज करके हादसे की जांच शुरू कर दी है.

मुरैना जिले की राठौर कॉलोनी के एक देर रात जोरदार ब्लास्ट हो गया, जिसमें दबने से चार महिलाओं की मौत हो गई है. ब्लास्ट इतना ज्यादा भयंकर था कि ब्लास्ट वाले मकान के आसपास के 4 अन्य मकान भी धराशायी हो गए हैं. इस हादसे में 5 लोग गंभीर रुप से घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मलबे में तब्दील हुए 5 मकान

राठौर कॉलोनी में दो मंजिला मकान में हुए ब्लास्ट के बाद चार और मकान धराशायी हो गए थे. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. यहां उन्होंने देखा कि बड़े-बड़े मकान मलबे में तब्दील हो गए हैं. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस की कई टीमें आनन-फानन में मौके पर पहुंची. पुलिस ने देखा कि करीब 5 मकान धराशायी हो गए हैं.स्थानीय पुलिस ने मामले की जानकारी पुलिस के आला अधिकारी और राहत बचाव की टीम को दी.

वरिष्ठ अधिकारी मौके पहुंचे

मामले की जानकारी होते ही पुलिस और जिला प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए. यहां उन्होंने रेस्क्यू करवा के मलबे में दबे लोगों और शवों को बाहर निकाला. आशंका जताई जा रही है कि यह धमका घर में रखे पटाखों की वजह से हुआ था. मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक (SP) समीर सौरभ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. अभी कुछ भी कहना मुश्किल है. जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

4 महिलाओं की हुई मौत

बताया जा रहा है कि जिस मकान में ब्लास्ट हुआ है, वह राकेश राठौर नाम के व्यक्ति का है. घटना के समय उसकी पत्नी विद्या राठौर (55) मकान में अंदर फंसी रह गई. जिससे उसकी मौत हो गई है. साथ ही पूजा राठौर नाम की महिला की भी इस ब्लास्ट में मौके पर ही मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि अब दो और महिलाओं की ब्लास्ट में मौत हो गई है.

(रिपोर्ट-अमन सक्सेना/मुरैना)


Source link

Back to top button