Crime- बाथरूम में छिपे तो वहां भी नहीं छोड़ा, भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में लाठी चार्ज पर छात्रों ने सुनाई आपबीती

बाथरूम में छिपे तो वहां भी नहीं छोड़ा, भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में लाठी चार्ज पर छात्रों ने सुनाई आपबीती

भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में सोमवार को हुए पुलिस के लाठी चार्ज में 40 से अधिक छात्र घायल हो गए हैं. छात्रों के मुताबिक कॉलेज के अंदर झड़प हुई थी. इस झगड़े को शांति कराने के लिए पुलिस बुलाई गई थी, लेकिन पुलिस ने आते ही लाठी चार्ज कर दिया. ऐसे में छात्र इधर से उधर भागने लगे. कई छात्र तो टॉयलेट में छिप गए, लेकिन पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर उन्हें निकाल लिया और बुरी तरह से पिटाई की. इतने में प्रिंसिपल पहुंचे तो पुलिस ने उनके ऊपर भी हमला किया.

इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने मंगलवार को मीडिया के सामने अपनी पीड़ा बयां किया. कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेज के अंदर छात्रों के दो गुटों में झगड़ा हो रहा था. इसलिए पुलिस को सूचना दी गई थी, लेकिन पुलिस ने आकर झगड़ा सुलझाने के बजाय सीधे लाठी चार्ज कर दिया. 300 से अधिक पुलिस वाले एक साथ पहुंचे थे. हॉस्टल में कमरों और टॉयलेट का दरवाजा तोड़कर एक एक छात्र को घसीटते हुए बाहर लाए और फिर जमकर तोड़फोड़ और मारपीट की.

40 से अधिक छात्र घायल

छात्रों ने कहा कि डर के मारे कई छात्र टॉयलेट में छिप गए, लेकिन पुलिस वालों ने वहां से भी निकाल लिया. वह हैवानों की तरह पीट रहे थे और गंदी गालियां दे रहे थे. सूचना मिलने पर प्रिंसिपल वहां पहुंचे तो पुलिस ने उनके साथ भी मारपीट की. उनकी गाड़ी को भी तोड़ दिया. इसके बाद पुलिस ने सभी छात्रों से हॉस्टल खाली करा दिया है. इस घटना में 40 से अधिक छात्र घायल हो गए हैं. इनमें कई छात्रों के सिर फूटे हैं तो कइयों के हाथ पैरों में गंभीर चोटें आई हैं.

प्रिंसिपल ने एसपी सिटी को दी शिकायत

छात्रों में बताया कि पुलिस ने कमरों में घुसकर तोड़फोड़ की है. इसमें कई छात्रों के लैपटॉप, कंप्यूटर के अलावा अन्य कीमती उपकरण टूट गए हैं. इस मामले में प्रिंसिपल ने एसपी सिटी को शिकायत दी है और कार्रवाई की मांग की है. उधर, पुलिस इस घटना के संबंध में कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है. ऑफ रिकार्ड पुलिस ने बताया कि छात्रों ने पुलिस पर पथराव किया था. ऐसे में हालात को कंट्रोल करने के लिए लाठीचार्ज किया गया. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मामले की जांच कराई जा रही है.


Source link

Back to top button