यूपी – मेडिटेशन गुरु उपाध्याय श्री विहसंत सागर जी महाराज ससंघ का अवधपुरी कॉलोनी में मंगल प्रवेश – #INA
1
आगरा। मेडिटेशन गुरु उपाध्याय श्री विहसंत सागर जी महाराज ससंघ का मंगल प्रवेश ढोल-नगाड़ों के साथ जयकारें लगाते हुए अवधपुरी कॉलोनी में हुआ। इससे पहले उपाध्यायश्री के मंगल सानिध्य में कलाकुंज के श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर में प्रभु की शांतिधारा संपन्न कराई गई। उपाध्यायसंघ का दो दिन का मंगल प्रवास कलाकुंज शैली में रहा। मंगल प्रवास के दौरान बच्चों, युवा, महिला एवं बुजुर्गों में विशेष हर्ष एवं उल्लास के साथ भक्ति का माहौल था। अवधपुरी कॉलोनी में मंगल प्रवेश करते ही वात्सल्य सेवा समिति की अध्यक्ष रश्मि जैन के आवास पर उपाध्यायसंघ की भव्य आगवानी करते हुए पाद प्रक्षालन एवं मंगल आरती की गई। मंगल विहार यात्रा में सबसे आगे आगम जैन एवं अक्षत जैन वात्सल्य सेवा समिति का बैनर लेकर चल रहे थे और सभी भक्तजन, जैन शासन का केसरिया ध्वज लेकर जयकारें गुरुदेव का नारा लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे।
शुभम जैन मीडिया प्रभारी के निवास पर भी उपाध्यायसंघ का स्वागत एवं पाद प्रक्षालन किया गया। वात्सल्य सेवा समिति की मंत्री करुणा जैन के आवास 69 पुष्पांजलि फेस 3 अवधपुरी कॉलोनी पर मंगल विहार का समापन हुआ और उन्हीं के आवास पर उपाध्यायसंघ की नवधापूर्वक आहारचर्या संपन्न हुई। साय 6ः30 बजे उपाध्यायसंघ की गुरुभक्ति करुणा जैन के निवास स्थान अवधपुरी कॉलोनी पर ही आयोजित की गई। उपाध्यायश्री के मंगल प्रवेश के दौरान बड़ी संख्या में जन समुदाय उपस्थित रहा।मीडिया प्रभारी शुभम जैन ने बताया कि उपाध्यायश्री ससंघ का मंगल प्रवास 28 मई तक वात्सल्य सेवा समिति की मंत्री करुणा जैन के आवास अवधपुरी कॉलोनी पर ही रहेगा।
इस अवसर पर मंगल प्रवेश में कलाकुंज जैन मंदिर के अध्यक्ष रविंद्र जैन, आशु जैन भगत, मनोज जैन, विवेक जैन, अजय जैन, इंद्रप्रकाश जैन, राकेश जैन, मंयक जैन, संजीव जैन, नरेंद्र जैन, राजा जैन, पीयूष जैन, रश्मि जैन, रतिभा जैन, रीता जैन, मानवी जैन, रागिनी जैन, हेमलता जैन, ट्विंकल जैन,पुष्पा जैन, कविता जैन, रिंकी जैन, सुनीता जैन समस्त कलाकुंज जैन समाज के लोग मौजूद रहे।
Like this:Like Loading…
यह पोस्ट सबसे पहले मून ब्रेकिं डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ ,हमने मून ब्रेकिं डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में मून ब्रेकिं डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on मून ब्रेकिंग डॉट कॉमSource link