खबर शहर , UP News: आधार कार्ड दिखाओ… फिर गांव में आओ, लाठी-डंडे लेकर ग्रामीण कर रहे गश्त; यह है वजह – INA

लखीमपुर खीरी के महेवागंज इलाके में चोरी की ताबड़तोड़ घटनाओं से परेशान ग्रामीणों ने अब सुरक्षा की कमान खुद संभाल ली है। वे सामूहिक रूप से पहरा दे रहे हैं। सबसे पहले वे आधार कार्ड देखते हैं, इसके बाद ही गांव में आने देते हैं। रेहुआ सिसवारा के 84 लोगों की निगरानी टीम तैयार की गई है। इसमें हर घर से एक व्यक्ति लाठी डंडे, मोबाइल और टार्च से लैस है। छह टीम बनाई गई हैं। 

हर एक टीम में 14 गश्ती सदस्य हैं। खेत, खलिहान, गली, चौराहे और जंगल में गश्त जारी है। अपरिचित और बाहरी लोगों की पहचान की पुष्टि होने पर ही उन्हें गांव में घुसने दिया जाता है। यशपाल इस मुहिम के अगुवाकार हैं। प्रताप सिंह, नवल, जय प्रकाश, रामप्रवेश, किशोर, रामचंद्र ने बताया शाम का भोजन और घरेलू काम निपटाने के बाद रात नौ बजे से भोर के तीन बजे तक टीमें गश्त कर रही हैं। 

ग्रामीणों का कहना है कि चाहे वर्दीधारी हों या आम ग्रामीण सबको रोककर पूछताछ कर . बढ़ने दिया जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि तीन दिन पहले गुलरीपुरवा में जंगल के पास देर रात कुछ संदिग्धों की आहट लगी थी। टार्च की रोशनी डाली तो वह लोग जंगल में गुम हो गए। जब से पहरा शुरू हुआ तब से कोई नजर नहीं आया।


हाल ही में हुईं चोरी की वारदात

  • एक जुलाई : फूलबेहड़ के दाउदपुर में मुजीब के घर चोरी
  • 10 जुलाई : फूलबेहड़ के रघुआपुर में हजारों की चोरी
  • 24 अगस्त : फूलबेहड़ के तेंदुआ गांव में ट्रायल के बहाने कार चोरी
  • 24 अगस्त : सदर कोतवाली के गोकुलपुरवा में सेंध तीन घरों में चोरी
  • 25 अगस्त : सिकंदरपुर में दो घरों में लाखों की चोरी
  • 26 अगस्त : सिंगारपुर में लाखों की चोरी
  • 27 अगस्त : सदर कोतवाली के सिंगारपुर के सुरेश यादव के घर लाखों की चोरी
  • दो सितंबर : फरधान के डांडेपुरवा में छह घरों में लाखों की चोरी
  • चार सितंबर : शारदानगर के मथुरापुरवा में नकब लगाकर लाखों की चोरी


सीओ सिटी रमेश चंद्र तिवारी ने बताया कि चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए टीमें लगी हैं। जल्द खुलासा होगा। ग्रामीणों के करने पहरेदारी की कोई जानकारी नहीं है। जागरूकता अच्छी बात है। 

 


Credit By Amar Ujala

Back to top button