यूपी – Weather Update: कानपुर में पारा 47 के पार, अभी गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं, मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी – INA

विस्तार

Follow Us



पिछले 24 घंटे से दिन का तापमान 47 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ है। सीएसए के मौसम विभाग के अनुसार अभी इस सप्ताह गर्मी से शहरवासियों को राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। तीन से चार जून के बाद रेमल चक्रवात की वजह से बादल जरूर आ सकते हैं, लेकिन उस समय उमस भरी गर्मी शुरू हो सकती है। इससे दिक्कत और भी बढ़ने की आशंका है।

मंगलवार को अधिकतम तापमान 47.6 और न्यूनतम 31 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग प्रमुख डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि मानसून की गतिविधियां अभी तक अनुकूल हैं। उत्तर प्रदेश में इसके आने की संभावना 20 से 25 जून के बीच संभावित है। इस बीच महानगर में हवा में अधिकतम नमी 46 और न्यूनतम 21 प्रतिशत रही। जबकि हवा की रफ्तार 4.5 डिग्री सेल्सियस रही। बताया कि अगले पांच दिनों के बीच ऊंचाई पर हल्के बादल रह सकते हैं।


मौसम विभाग ने चेतावनी जारी किया है कि दिन में धूप अधिक होने की वजह से पौधों और फसलों की सिंचाई तड़के या फिर देर शाम को करें। इसी तरह पशुओं को जो भी चारा खिलाएं वह तुरंत धूप से लाया गया न हो। उसके कुछ देर के लिए छाये में रखने के बाद प्रयोग करें। लोगों के लिए कहा गया है कि धूप में निकले तो सिर ढक कर रखें।


Credit By Amar Ujala

Back to top button