यूपी – भीषण गर्मी में लखनऊ में जबरदस्त बिजली कटौती से गुस्सा, बवाल-तोड़फोड़, सड़क जाम – #INA
भीषण गर्मी में राजधानी लखनऊ में बिजली कटौती से कोहराम मचा है। लोग जगह-जगह सड़क पर उतरे हुए हैं। हंगामा और बवाल देर रात तक होता रहा। लोगों ने एक्सईएन तक को खदेड़ दिया। तोड़फोड़ भी की गई है। अधिकारियों को बुलाने की मांग करते हुए सड़क जाम भी किया गया है। पुराने लखनऊ के बालाघाट उपकेंद्र पर बिजली न आने पर लोगों ने शाम तक हंगामा किया। बांसमंडी उपकेंद्र पर बिजली को लेकर देर रात तक हंगामा होता रहा। वहीं राजाजीपुरम में मंगलवार को लगातार तीसरे दिन बिजली कटौती से त्रस्त लोगों ने बवाल काटा। गुस्साई भीड़ ने आधी रात एक्सईएन को पाल तिराहा उपकेंद्र से खदेड़ दिया, तो जेई-एसडीओ को उपकेंद्र में घुसने नहीं दिया।
रात भर बिजली सप्लाई ठप रही, जिससे सुबह बड़े इलाके में घरों में पानी नहीं आ सका और सुबह 08 बजे उग्र भीड़ ने सड़क जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उग्र भीड़ को शांत कराना चाहा लेकिन लोग भड़क गए। इससे दो घंटे तक वाहनों का आवागमन बाधित रहा। इससे दिनभर बड़े इलाके में बिजली सप्लाई ठप रही।
वहीं चिड़िया के टकराने से पीजीआई लाइन ट्रिप कर गई। इससे सरोजनीनगर ट्रांसमिशन उपकेंद्र दोपहर 3.02 बजे ठप हो गया। इससे 132 केवी पीजीआई ट्रांसमिशन, आवास विकास, गोमतीनगर ट्रांसमिशन ठप हो गया। इससे वृंदावन, रजनीखंड, बंगला बाजार, अम्बेडकर विश्वविद्यालय, उतरेठिया समेत 25 उपकेंद्रों की 10 लाख आबादी आबादी की बिजली गुल हो गई।
वहीं बालाघाट उपकेंद्र के रस्तोगी नगर में सुबह छह बजे केबल फाल्ट हो गया। इससे दिनभर बिजली सप्लाई ठप रही। इससे आक्रोशित लोगों ने शाम सात बजे बालाघाट उपकेंद्र पर जमकर हंगामा किया। वहीं राजधानी में बिजली की मांग 1819 मेगावाट पहुंच गई।
राजाजीपुरम में दिनभर बिजली ठप, पानी को तरसे लोग
पुराने लखनऊ में मंगलवार रात 12.06 बजे 132 केवी टीआरटी ट्रांसमिशन ठप हो गई। इससे राजाजीपुरम (ओल्ड), पाल तिराहा, ऐशबाग, वैद्यस्टील, तालकटोरा, अपट्रॉन, नूरबाड़ी, यूपीआईएल सहित 10 उपकेंद्रों की बिजली सप्लाई गुल हो गई। बिजलीकर्मियों ने एक घंटे के भीतर अधिकांश उपकेंद्रों की बिजली आपूर्ति बहाल कर दी, लेकिन राजाजीपुरम पाल तिराहा उपकेंद्र में 10 एमवीए पावर ट्रांसफार्मर की केबल क्षतिग्रस्त हो गई। इससे बिजली सप्लाई चालू नहीं हो सकी। बिजलीकर्मियों ने तुरंत विभागीय अधिकारियों को सूचित किया।
तीन दिनों से बिजली संकट झेल रहे लोगों का पारा चढ़ गया और रात 2.30 बजे उपकेंद्र में जमकर हंगामा किया और कुर्सी-मेज तोड़ डाला। बवाल बढ़ने पर सभी कर्मचारी उपकेंद्र छोड़कर भाग गए। हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स के साथ एक्सईएन उपकेंद्र पहुंचे, लेकिन उग्र भीड़ ने उन्हें घेर लिया, जिसके बाद एक्सईएन पीछे के रास्ते से उपकेंद्र के भीतर पहुंचे। पर कुछ देर बाद लोगों ने उपकेंद्र के भीतर ही बवाल काटने लगे और एक्सईएन के साथ अभद्रता की। वहीं जेई, एसडीओ को उपकेंद्र में घुसने नहीं दिया और खदेड़ दिया।
इस दौरान अराजक तत्वों ने पावर ट्रांसफार्मर पर केबल फेंक दी। करीब दो घंटे तक चले बवाल के बाद सुबह चार बजे पुलिसकर्मियों ने एक्सईएन को तत्काल वापस जाने के लिए कहा, जिसके बाद एक्सईएन बाहर निकल आएं। लगभग तीन घंटे तक उपकेंद्र पर कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। नतीजतन कई इलाकों में सुबह सात बजे तक बिजली सप्लाई बहाल नहीं हो सकी, जिससे क्षेत्र में पानी का संकट खड़ा हो गया।
लगभग 50-60 लोग सुबह करीब 10 बजे पाल तिराहा उपकेंद्र पहुंच गए और सीढ़ी लगाकर सड़क जाम हो गया। इससे वाहनों का आवागमन ठप हो गया। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने रास्ता खुलवाने की कोशिश की लेकिन लोग भड़क गए और हंगामा करने लगे। इस दौरान उग्र भीड़ की पुलिसकर्मियों से तीखी नोकझोंक हुई। हालांकि एक घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने जबरन रास्ता खुलवाया। हालांकि शाम छह बजे तक बिजली नहीं आई।
चौक-हनुमंतपुरम में बिजली गुल
चौक सराफा मार्केट में दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली सप्लाई बाधित रही। दुबग्गा के फरीदीपुर में 400 केवीए ट्रांसफार्मर खराब हो गया। वहीं फैजुल्लागंज के हनुमंतपुरम-द्वितीय में दिन में सात घंटे बिजली गुल रही। वहीं गोसाईगंज, इंदिरानगर, केशवनगर, बंगला बाजार सहित कई इलाकों में बिजली की आवाजाही से लोग परेशान रहे।
चिड़िया के टकराने से एक चौथाई शहर की बिजली गुल
लखनऊ। शहर के एक चौथाई हिस्से की बिजली मंगलवार दोपहर को चिड़िया के पीजीआई के टकराने से गुल हो गई। इसके कारण जहां कई वीआईपी इलाके चपेट में आये वही शहर के कई अन्य हिस्सों की भी बिजली गायब रही।
पीजीआई लाइन में दोपहर तीन बजे अचानक तकनीकी खराबी आ गई। निरीक्षण में पता चला कि यहां चिड़िया के टकराने की वजह से सरोजनीनगर ट्रांसमिशन उपकेंद्र ठप हो गया। इससे पीजीआई, आवास विकास, गोमतीनगर ट्रांसमिशन उपकेंद्र भी बंद हो गये। इस कारण यहां से जुड़े राजभवन, कूपर रोड, वीडी मार्ग, डालीबाग, इंदिरा भवन, जवाहर भवन, क्लाइव रोड, वृंदावन, उतरेठिया, मोहनलालगंज 25 उपकेंद्रों की बिजली सप्लाई ठप हो गई। हालांकि आनन-फानन में कर्मचारियों ने दूसरे सोर्स से बिजली सप्लाई चालू कर दी। गोमतीनगर के नेहरू एन्क्लेव में दिनभर बिजली की आवाजाही लगी रही।
पावर ट्रांसमिशन के मुख्य अभियंता आशुतोष दीक्षित के अनुसार चिड़िया के टकराने से पीजीआई लाइन ट्रिप कर गई। इससे दोपहर 3.02 बजे सरोजनीनगर ट्रांसमिशन बंद हो गया। जिसे चार मिनट में बहाल कर लिया गया। इससे मेट्रो की सप्लाई बाधित हुई। इसके अलावा गोमतीनगर, आवास विकास ट्रांसमिशन को भी 10 मिनट के भीतर चालू कर दिया गया।
लखनऊ सेंट्रल लेसा मुख्य अभियंता रवि अग्रवाल के अनुसार राजाजीपुरम में पावर ट्रांसफार्मर की 11 केवी साइड केबल क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके बाद लोगों ने हंगामा कर दिया। जिससे बिजली बाधित हुई। वहीं बालाघाट उपकेंद्र के रस्तोगी नगर में बिजली गुल होने पर देर रात लोग उपकेंद्र पहुंचे।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.