यूपी – सिगरा स्टेडियम में बनेगा सिंथेटिक पाथवे: मॉर्निंग वॉक करने वालों को होगा फायदा, निरीक्षण कर बोले मंत्री – INA
डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम सिगरा में सिंथेटिक पाथवे का निर्माण कराने के लिए प्रस्ताव जल्द तैयार करें। यह आदेश जिले के प्रभारी वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने दिया। शुक्रवार को स्टेडियम के निर्माण कार्यों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगो को मॉर्निग वॉक की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।
उन्होंने स्टेडियम की बिजली व्यवस्था के लिए सोलर सिस्टम की व्यवस्था पर जोर दिया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि खेल विभाग के अधिकारी और कार्यदायी संस्थाओं के अभियंरा बचे कार्यों को युद्ध स्तर पर अभियान चला कर गुणवत्ता के साथ जल्द पूरा कराएं। पूर्वांचल के खिलाड़ियों के लिए यह बहुत बड़ी सौगात है।
पूर्वांचल की खेल प्रतिभाओं के लिए 66782.4 स्क्वायर मीटर के विशाल क्षेत्र में बने इस स्टेडियम में सभी तरह के इंडोर और आउटडोर खेलों का आयोजन हो सकेगा। बीते कई वर्षों से डॉ. संपूर्णानंद सिगरा स्टेडियम खस्ताहाल पड़ा हुआ था। इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर खेलो इंडिया और स्मार्ट सिटी के सहयोग से टू बिल्ड पद्धति पर ईपीसी मोड पर एमएचपीएल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कानपुर ने इसे तैयार किया है। फर्स्ट फेज में इंडोर स्टेडियम, स्विमिंग पूल और अन्य तरह के खेलों के लिए होने वाले आयोजन की जगह को तैयार किया गया है।
दूसरे और तीसरे चरण का काम इसी माह होगा पूरा