यूपी – सिगरा स्टेडियम में बनेगा सिंथेटिक पाथवे: मॉर्निंग वॉक करने वालों को होगा फायदा, निरीक्षण कर बोले मंत्री – INA

डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम सिगरा में सिंथेटिक पाथवे का निर्माण कराने के लिए प्रस्ताव जल्द तैयार करें। यह आदेश जिले के प्रभारी वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने दिया। शुक्रवार को स्टेडियम के निर्माण कार्यों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगो को मॉर्निग वॉक की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।

उन्होंने स्टेडियम की बिजली व्यवस्था के लिए सोलर सिस्टम की व्यवस्था पर जोर दिया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि खेल विभाग के अधिकारी और कार्यदायी संस्थाओं के अभियंरा बचे कार्यों को युद्ध स्तर पर अभियान चला कर गुणवत्ता के साथ जल्द पूरा कराएं। पूर्वांचल के खिलाड़ियों के लिए यह बहुत बड़ी सौगात है। 

पूर्वांचल की खेल प्रतिभाओं के लिए 66782.4 स्क्वायर मीटर के विशाल क्षेत्र में बने इस स्टेडियम में सभी तरह के इंडोर और आउटडोर खेलों का आयोजन हो सकेगा। बीते कई वर्षों से डॉ. संपूर्णानंद सिगरा स्टेडियम खस्ताहाल पड़ा हुआ था। इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर खेलो इंडिया और स्मार्ट सिटी के सहयोग से टू बिल्ड पद्धति पर ईपीसी मोड पर एमएचपीएल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कानपुर ने इसे तैयार किया है। फर्स्ट फेज में इंडोर स्टेडियम, स्विमिंग पूल और अन्य तरह के खेलों के लिए होने वाले आयोजन की जगह को तैयार किया गया है।

दूसरे और तीसरे चरण का काम इसी माह होगा पूरा


पहले फेज की जो बिल्डिंग तैयार हुई है, उसमें कई खेल जैसे बैडमिंटन के 10 कोर्ट, स्क्वाश के 4 कोर्ट, 4 बिलियर्ड्स की टेबल रूम, 2 इंडोर बास्केट बॉल कोर्ट, 20 टेबल टेनिस, कवर्ड ओलंपिक साइज स्विमिंग पुल, कवर्ड वार्म अप स्विमिंग पुल, जिमनास्टिक, जूडो, कराटे, मार्शल आर्ट्स, योगा, रेसलिंग, तायक्वाडो, बॉक्सिंग, हाई टेक जिम्नेजियम जो की दो मंजिलों में बना है। जबकि सेकेंड व थर्ड फेज के कार्य भी काफी तेज गति से गतिमान है। ये इसी माह पूरा हो जाएगा।

निरीक्षण में ये रहे मौजूद
जिले के प्रभारी मंत्री के निरीक्षण में मेयर अशोक तिवारी, विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, अपर पुलिस कमिश्नर एस. चनप्पा, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, उप जिलाधिकारी सदर सार्थक अग्रवाल, एडीएम वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव आदि अधिकारी मौजूद रहे।

बाढ़ राहत शिविर में बच्चों को बांटी टाॅफियां
प्रभारी मंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र और राहत शिविर सलारपुर विद्यालय, हुकुलगंज दीप्ति काॅन्वेंट स्कूल का निरीक्षण किया। शिविर में रहने वाले लोगों से बातचीत कर मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। पूछा कि किसी भी प्रकार की असुविधा तो नहीं हो रही है। उन्होंने विद्या विहार इंटर कॉलेज सलारपुर, रसूलगढ़ में 50 बाढ़ पीड़ितों को राहत खाद्यान्न सामग्री किट उपलब्ध कराएं। बच्चों को चॉकलेट, ट्रॉफी भी बांटी। अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाढ़ से प्रभावित लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाए। उनके बुनियादी सुविधाओं का ध्यान रखा जाए। अधिकारियों को हिदायत दी कि राहत शिविर में लोगों को समय से नाश्ता, खाना और बच्चों को समय से दूध और केला आदि दिया जाए।


Credit By Amar Ujala

Back to top button