यूपी – मतगणना को लेकर अखिलेश यादव ने बनाया मास्टर प्लान, आखिरी चरण पर सर्वाधिक जोर – #INA
समाजवादी पार्टी ने मंगलवार को होने वाली मतगणना पर पूरी तरह सतर्कता बरतने की तैयारी कर ली है। एक तरह से मास्टर प्लान बनाया गया है। मतगणना स्थलों के भीतर व बाहर अपने लोगों को मुस्तैद रहने को कहा गया है। पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा है कि आखिरी वक्त तक मतगणना स्थल पर चल रही मतगणना पर निगाह रखें और अंतिम परिणाम घोषित होने तक वहीं डटे रहें। असल में सपा एग्जिट पोल के नतीजों की रोशनी में अपने कार्यकर्ताओं का मनोबल बनाए रखना चाहती है, साथ उसे आशंका है कि मायूस कार्यकर्ता बीच काउंटिंग में ही मतगणना स्थल छोड़ सकते हैं। इस स्थिति से बचने के लिए कार्यकर्ताओं को खास संदेश पार्टी ने दे दिया है।
पार्टी ने निर्देश दिया है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि एक राउंड की मतगणना पूरी हो जाने के बाद और प्रत्याशी व निर्वाचन अभिकर्ता से हस्ताक्षर करवाने के बाद ही अगले राउंड की मतगणना के लिए ईवीएम स्ट्रांग रूम से बाहर निकाली जाए। काउंटिंग एजेंट को ट्रेनिंग दी गई है तथा उनको नियम और कानून के बारे में जानकारी दी गई है। मतगणना एजेंट को यह भी बताया गया है कि प्रत्येक चक्र की मतगणना के बाद काउंटिंग सुपरवाइजर समाजवादी पार्टी के काउंटिंग एजेंट को फार्म-17 सी देंगे। इसी के साथ-साथ एआरओ भी हर राउंड वार मतगणना के बाद एक सर्टिफिकेट एआरओ टेबल के समाजवादी पार्टी के काउंटिंग एजेंट को देंगे।
ऐसा हो सकता है धीमी मतगणना हो और रात में बिजली काट दें, अखिलेश यादव का किस पर निशाना?
समाजवादी पार्टी के सभी काउंटिंग एजेंट को एक बुकलेट दी गई है। जिसमें मतगणना की पूरी प्रकिया की जानकारी पहले से उनको गई है। इस बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि फार्म-17 सी की कॉपी एजेंटो के पास है, हमारी पार्टी के पास कार्यालय में वह सारे फॉर्म है, क्योंकि हमें पता था बीजेपी किसी भी षड्यंत्र में शामिल हो सकती है, इसलिए पहले दिन से पूरी जानकारी हम लोग ने रखी है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.