शाहजहांपुर के पुवायां में निशानेबाजी के अभ्यास के लिए खेल कोटे में खिलाड़ी बलजीत को राइफल का लाइसेंस नहीं दिए जाने पर उन्होंने हाईकोर्ट की शरण ली है। इसके तहत जवाब दाखिल नहीं करने पर ही इलाहाबाद हाईकोर्ट ने डीएम के खिलाफ जमानती वारंट जारी कर एसपी को आदेश दिया था कि उनको अनिवार्य रूप से कोर्ट में हाजिर कराएं।
गांव दिउरिया निवासी बलजीत सिंह निशानेबाज हैं। वह यूपी स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में कई बार भाग ले चुके हैं। यूपी स्टेट राइफल एसोसिएशन की ओर से दिल्ली के करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित शूटिंग प्रतियोगिता में 50 मीटर स्पर्धा में वह सिल्वर मेडल जीत चुके हैं।
Bareilly Accident: नैनीताल हाईवे पर कोहरे में मचा कोहराम, सात वाहन टकराए, हादसा देख कांप गए लोग
बलजीत ने कहा कि वह इस समय भी नेशनल शूटिंग एसोसिएशन की ओर से आयोजित राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भोपाल में हैं। बलजीत के अनुसार, निशानेबाजी का अभ्यास करने के लिए उनको राइफल किराये पर लेनी पड़ती है। इसके चलते उन्होंने सितंबर 2023 में डीएम कार्यालय में 0.22 राइफल के लाइसेंस के लिए आवेदन किया था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
Credit By Amar Ujala