खबर शहर , Varanasi News: अवैध पर्ची से वसूली करने वाले फर्म और तीन संचालकों के खिलाफ FIR, दो नोटिस के बाद हुई कार्रवाई – INA

विस्तार

Follow Us



वाराणसी के नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने इंग्लिशिया लाइन फ्लाईओवर के नीचे ऑटो स्टैंड से अवैध पर्ची देकर वसूली के मामले में कार्रवाई की। ऑटो स्टैंड संचालक को दो बार नोटिस देने के बाद नगर निगम ने सिगरा थाने में फर्म और तीन संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है। मेसर्स कृष्णा इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन का अनुबंध निरस्त कर नगर निगम ने ब्लैक लिस्ट किया और जमानत राशि जब्त कर ली।

नगर आयुक्त ने बताया कि जांच में पाया गया कि ठेकेदार रमाशंकर पांडेय के नाम से पर्ची काटकर अवैध वसूली की जा रही थी। जबकि अनुबंध के अनुसार ई-पॉस मशीन से शुल्क लेना था। ठेकेदार को दो बार नोटिस दिया गया। बावजूद ठेकेदार ने सुधार नहीं किया। 

लगातार वसूली की जा रही थी। प्रभारी राजस्व अनिल यादव ने जांच कर विस्तृत आख्या नगर आयुक्त को दी। ठेकेदार ने अनुबंध की शर्तों का लगातार उल्लंघन किया। ऑटो चालकों का उत्पीड़न भी किया जा रहा था। इस प्रकार का पूर्व में भी उल्लंघन किया गया था, जिस पर तत्कालीन अपर नगर आयुक्त ने 50 हजार का जुर्माना लगाया गया था। ठेकेदार ने धनराशि भी जमा नहीं कराई थी।


Credit By Amar Ujala

Back to top button