यूपी- ‘शर्मनाक’…शशि थरूर की ‘उत्तर प्रदेश किसे कहते हैं?’ वाली पोस्ट से बीजेपी भड़की – INA

वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर के उत्तर प्रदेश में परीक्षाओं का मजाक उड़ाने वाले एक सोशल मीडिया पोस्ट पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने हमला बोला है और इसे ‘शर्मनाक’ करार दिया है. शशि थरूर द्वारा सोशल साइट्स एक्स पर एक उत्तर पुस्तिका की वायरल तस्वीर पोस्ट की गई, जिसमें सवाल पूछे गये हैं, “उत्तर प्रदेश किसे कहते हैं?”, जवाब में लिखा था, “वह प्रदेश जहां परीक्षा से पहले उत्तर पता चल जाए उसे उत्तर प्रदेश कहते हैं.” शशि थरूर ने इस पर ट्वीट कर लिखा, ‘शानदार! परीक्षा पे चर्चा”

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शशि थरूर के पोस्ट की निंदा करते हुए इसे उत्तर प्रदेश के लोगों का अपमान बताया. बीजेपी नेताओं ने कहा कि अपनी टिप्पणी के लिए शशि थरूर माफी मांगें.

यूपी के लोगों का अपमान: जितिन प्रसाद

केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने जवाब दिया, “मुझे अपने राज्य और उसके लोगों को इस तरह की निंदनीय टिप्पणियों के साथ स्टीरियोटाइप करके नीचा दिखाने में कोई मजाक नहीं दिखता. यूपी का ऐसा अपमान निंदनीय है और इसकी कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए.”

जनता से मांगें माफी: एके शर्मा

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा एवं शहरी विकास मंत्री एके शर्मा ने ट्वीट किया, “अपने नेता के चुनाव जीतते ही कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश का हमेशा की तरह पुनः अपमान करना शुरू कर दिया. जीवनदान देने वाले प्रदेश की जनता का धन्यवाद भी ठीक से नहीं किया मरी हुई कांग्रेस ने और उल्टे अब ये अपमान…”

उन्होंने लिखा कि शशि थरूर से कुछ बेहतर उम्मीद की भी नहीं जा सकती लेकिन यूपी के बारे में उनका आज का व्यंग पूरे प्रदेश और प्रदेशवासियों का घोर अपमान है. उन्होंने लिखा कि उत्तर प्रदेश का अपमान करने वाली कांग्रेस को प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए. अन्यथा यहां की जनता उनसे हिसाब करेगी. कांग्रेस की यह मानसिकता अत्यंत निंदनीय है.

राजीव चंद्रशेखर ने बयान को बताया ‘शर्मनाक’

पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर, जो हाल ही में तिरुवनंतपुरम से लोकसभा चुनाव में थरूर से हार गए थे, ने कांग्रेस पार्टी पर “बेशर्मी की राजनीति” और “श्रेष्ठता की भावना” का आरोप लगाया. उन्होंने लिखा, “अन्य साथी भारतीयों को शर्मिंदा करने की बेशर्मी की राजनीति – यही कांग्रेस का तरीका है, जिसे इस स्व-शीर्षक वैश्विक नागरिक ने बखूबी प्रदर्शित किया है.”

उन्होंने सैम पित्रोदा की भारतीय नागरिकों के बारे में टिप्पणियों से जुड़े एक हालिया विवाद का संदर्भ देते हुए कहा, “इस तरह की सोच कांग्रेस के डीएनए में गहराई से समाहित है.”

हिमंता बिस्वा सरमा ने बोला हमला

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने शशि थरूर पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सज्जन अक्सर विभिन्न संस्कृतियों (पहले पूर्वोत्तर और अब उत्तर प्रदेश) पर उल्लेखनीय रूप से तीखे शब्दों में व्यंग्य करते हैं.

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सी आर केसवन ने भी ट्वीट कर शशि थरूर के पोस्ट की निंदा की है. राजस्थान के मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने ट्वीट कर कहा कि जब आपके जैसे कद और बुद्धि वाला व्यक्ति राज्य का मजाक उड़ाता है, तो दूसरे लोग ऐसा क्यों नहीं करेंगे? और फिर क्या!! अपनी शपथ और जिम्मेदारी याद रखें.

अंकुर सिंह ने ट्वीट कर कहा कि यूपी को यूनाइटेड प्रोविंस के नाम से जाना जाता था, नेहरू ने इसे बदलकर उत्तर प्रदेश कर दिया. नेहरू के फैसले के पीछे तर्क देने के लिए धन्यवाद.

PoliticsSolitics ने राजस्थान का जिक्र करते हुए शशि थरूर से पूछा कि आप इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं?




Source link

Back to top button