खबर शहर , स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: चार क्लीनिक सील, दो लैब और एक नर्सिंग होम को नोटिस – INA

अलीगढ़ के देहात क्षेत्र में अप्रशिक्षित डॉक्टर और बिना पंजीकरण लैब की शिकायतों पर 15 नवंबर को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जवां में चार क्लीनिकों को सील कर दिया है। इसके अलावा जवां सिकंदरपुर इलाके में बिना पंजीकरण के चल रही दो लैब को नोटिस दिया है।

एसीएमओ डॉ. दिनेश खत्री ने बताया कि पिछले कई दिनों से जवां, सिकंदरपुर, अनूपशहर रोड इलाके में अवैध रूप से संचालित लैब, नर्सिंग होम और अप्रशिक्षित चिकित्सक की शिकायत आ रही थीं। टीम ने जवां सिकंदरपुर इलाके के चार अप्रशिक्षित डॉक्टरों के क्लीनिक सील किए। यहां संचालक सुनील कुमार, बाबू, तबरेज चौधरी और धर्मेंद्र कुमार क्लीनिक चलाते मिले। सभी को नोटिस दिया गया। इसके अलावा जवां क्षेत्र की कृष्णा लैब और जनता लैब को नोटिस दिए हैं। जवां क्षेत्र में ही चौधरी नर्सिंग होम बिना पंजीकरण के संचालित मिला, उनके संचालक को नोटिस दिया गया है।

मरीजों को इलाज में बरतें रियायत

जवां, सिकंदरपुर, अनूपशहर रोड पर कार्रवाई के दौरान टीम ने जेपी हॉस्पिटल और शिव शक्ति हॉस्पिटल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने दोनों संचालकों और स्टाफ को अस्पताल में साफ-सफाई से लेकर मरीजों के प्रति अच्छा व्यवहार रखने के निर्देश दिए। एसीएमओ डॉ. दिनेश खत्री ने बताया कि दोनों अस्पतालों में मरीजों को बेहतर उपचार और इलाज के दौरान रियायत देने के भी निर्देश दिए हैं।


Credit By Amar Ujala

Back to top button